कश्मीर से जुड़े विवादित पोस्‍टर ने फिर गरमाया JNU का माहौल

jnu controversial-poster

आरयू ब्‍यूरो।

नई दिल्‍ली। देश की राजधानी का जेएनयू एक बार फिर से विवादों में है। जेएनयू कैंपस के अंदर कश्‍मीर की आजादी वाला पोस्‍टर लगा मिला है। जिसे देख एक बार फिर जेएनयू की फिजा खराब हो गई है।

लगाए गए पोस्‍टर में कश्‍मीर की फिलस्‍तीन से तुलना की गई है, जिसमें कश्मीर की आजादी की बात लिखी गई है। वहीं इस संबंध में पुलिस ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अभी तक कोई शिकायत नही दर्ज करायी है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। पोस्टर में लेफ़्ट के छात्र संगठन डीएसयू यानी डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स यूनियन का नाम अंकित है। मालूम हो कि डीएसयू अल्ट्रा लेफ़्ट छात्र संगठन है।

वहीं जेएनयू के छात्रों की माने तो- यह पोस्टर बीते करीब एक साल से यहां चिपका हुआ है, लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय में हुए ताज़ा विवाद के बाद अचानक यह चर्चे में आ गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह संगठन करीब एक साल पहले जेएनयू में सक्रिय था जिसके सदस्य कैंपस में देशविरोधी नारे लगाने के आरोपी उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य रह चुके हैं, जिन्‍होंने अफजल गुरू को फांसी दिए जाने के खिलाफ पिछले साल विवादास्पद कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें राष्ट्रपविरोधी नारेबाजी हुई भी हुई थी।