विवादित ट्वीट मामले में बढ़ सकती है शेहला रशीद की मुश्किल, LG ने दी मुकदमे की मंजूरी

शेहला रशीद
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जवाहर लाल नेहरू विश्विविद्यालय (जेएनयू) की छात्र नेता रहीं शहला रशीद एक बार फिर मुश्किल में हैं। दिल्ली के उप राज्यपाल वी के सक्सेना ने शहला रसीद के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है। उप राज्यपाल कार्यालय के मुताबिक, इंडियन आर्मी के खिलाफ विवादित ट्वीट करके नफरत फैलाने के आरोप में शहला रसीद के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की जाएगी।

शहल रशीद लेफ्ट संगठन एआइएसए की सदस्य रही हैं। साथ ही जेएनयू छात्रसंघ की उपाध्यक्ष भी रही हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना के दफ्तर की ओर से दी गई जानकारी के मताबिक,जेएनयूएसयू की पूर्व उपाध्यक्ष और आइसा की सदस्य रही शहला रशीद के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी गई है। उन पर आरोप है कि शहला ने भारतीय सेना के बारे में दो ऐसे ट्वीट किए थे जो अलग-अलग गुटों के बीच नफरत पैदा करने और शांति भंग करने वाले थे।

यह भी पढ़ें- JNU में छात्रों पर हुए हमले के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

 जिस मामले में शहला रशीद के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी है वह साल 2019 का है। उस समय भी शहला पर आपत्तिजनक और फर्जी ट्वीट करने के आरोप लगे थे। शहला रशीद ने अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद दो ट्वीट करके भारतीय सेना पर गंभीर आरोप लगाए थे, हालांकि बाद में उन्होंने अपने इन ट्वीट को मजाक बताया था।

यह भी पढ़ें- JNU: देश विरोधी नारेबाजी के केस में कन्हैया-उमर समेत दस के खिलाफ चार्जशीट दाखिल