दीपिका मामले में जावडेकर ने कहा, कोई भी व्‍यक्ति कहीं जाकर रख सकता है अपनी राय

लोकतांत्रिक देश
मीडिया से बात करते सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर।

आरयू वेब टीम। जेएनयू में छात्रों के प्रदर्शन में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के शामिल होने को लेकर उठे विवाद के बीच सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने कहा कि सिर्फ कलाकार ही क्यों, कोई भी आम आदमी अपने विचार प्रकट करने के लिए कहीं भी जा सकता है और इसमें कहीं कोई आपत्ति नहीं हो सकती।

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद जावड़ेकर ने मीडिया के सवाल के जवाब में कहा, ‘‘यह लोकतांत्रिक देश है। कोई कलाकार ही क्यों, कोई भी सामान्य व्यक्ति कहीं जा सकता है, अपनी राय रख सकता है। इसमें कोई आपत्ति नहीं, कभी किसी ने आपत्ति की भी नहीं।’’ इस बारे में कई सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं भाजपा का मंत्री भी हूं और प्रवक्ता भी और मैं यह बात कह रहा हूं।

वहीं जावड़ेकर ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि देश के किसी हिस्से में कहीं भी हिंसा हो, तब हम उसकी भर्त्सना करते हैं। हमारा परिपक्व लोकतंत्र है और सभी को अपनी राय रखने का अवसर है। इसलिए हिंसा का देश में कोई स्थान नहीं है। इतना ही नहीं सूचना प्रसारण मंत्री ने आगे ये भी कहा कि विश्‍वविद्यालय ऐसा स्थान होता है जहां लोग पढ़ने जाते हैं, ऐसे में हिंसा का वहां कोई स्थान नहीं है।

यह भी पढ़ें- मास्क लगाए बदमाशों का JNU कैंपस में छात्रों, शिक्षकों पर हमला, यूनियन प्रेसीडेंट सहित कई घायल

जावड़ेकर ने कहा कि जेएनयू में सेमेस्टर का पंजीकरण का कार्य शुरू हुआ था और सभी छात्र यह कर रहे थे। तब कुछ छात्रसंघों ने तय किया कि इसे नहीं होने देंगे। सभी ने देखा कि किस तरह से सर्वर को ब्लाक किया गया। यह शिक्षा विरोधी कार्य है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छात्रों को सेमेस्टर के लिये पंजीकरण कराने से रोकना शिक्षा विरोधी कार्य है। जेएनयू हिंसा के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘ हिंसा में कौन शामिल हैं, इसकी पुलिस जांच कर रही है। सभी नकाबपोश, बेनकाब होंगे।

गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्रों पर हुए हमले के बाद एकजुटता दिखाने के लिए मंगलवार को जेएनयू के प्रदर्शन में शामिल हुईं थीं। हालांकि उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित नहीं किया। 34 वर्षीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण राष्ट्रीय राजधानी में अपनी आगामी फिल्म ‘छपाक’ के प्रचार के लिए आईं थी। दीपिका के जेएनयू जाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया जब एक वर्ग ने इसकी आलोचना की, जबकि बड़ी संख्‍या मेें लोगों नेे इसे सराहा।

यह भी पढ़ें- JNU हमले पर बोले राहुल, विद्यार्थियों की आवाज से डरती हैं फासीवादी ताकतें, घायलों से एम्‍स में मिली प्रियंका