#UPTET2019: परीक्षा संपन्न, मैथ ने घुमाया तो प्रश्‍नों मे दिखी राजनीतिक मुद्दों की झलक, बारिश व ट्रैफिक से भी परेशान हुए परीक्षार्थी

शिक्षक पात्रता परीक्षा
राजधानी लखनऊ में एक केंद्र से टीईटी की परीक्षा देकर बाहर निकलते अभ्यर्थी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी 2019) बुधवार को कुछ दुश्‍वारियों के बावजूद शांतिपूर्वक संपन्‍न हो गयी है। परीक्षा के लिए स्कूलों में अवकाश करने के निर्देश के बाद भी तमाम कॉन्‍वेंट स्कूल जहां खुले मिले वहीं कार्य दिवस होने के कारण कई शहरों में भीषण जाम लग गया। इससे हजारों अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट गई। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश ने अभ्‍यर्थियों को सेंटर तक पहुंचने में खलल डाला। वहीं गाजीपुर व प्रयागराज समेत कुछ अन्‍य जिलों से सॉल्‍वरों के पकड़े जाने व नकल की शिकायतें सामने आयीं हैं। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में परीक्षा दो पालियों में हुई।

प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह 10 से 12.30 बजे तक 1986 केंद्रों पर और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा दोपहर बाद 2.30 से पांच बजे तक 1063 केंद्रों पर हुई।

राजधानी लखनऊ के राजकीय जुबली कालेज सिटी स्टेशन रोड से परीक्षा देकर निकल बरेली निवासी शिवांगी, लखनऊ से गुरविंदर, स्मृतिका मिश्रा, सपना यादव, शिखा ने बताया कि इस बार मैथ्स के सवालों ने ज्‍यादा घुमाया है। पिछली बार की आपेक्षा मैथ का प्रश्‍न पत्र कठिन रहा है। वहीं, हिंदी, अंग्रेजी, एनवायरनमेंट स्टडी में विज्ञान, भूगोल और बायो के प्रश्‍न भी कठिन थे।

यह भी पढ़ें- UPTET2019 की परीक्षा में प्रधानाचार्य ही चला रहा था सॉल्‍वर गैंग, डेढ़-डेढ़़ लाख में 50 परीक्षार्थियों से लिया था ठेका, STF ने पांच को दबोचा

वहीं बात की जाए प्रश्‍न पत्र की तो, उसमे भी राजनीति में जोर-शोर से चल रहे मुद्दों की झलक देखने को मिली। आज जम्मू-कश्मीर व महाराष्ट्र के राष्ट्रपति शासन और सीएए से संबंधित परीक्षा की पहली पारी में इन मुद्दों से जुड़े सवाल पूछे गये। संविधान से जुड़े जो सवाल पूछे गये, उनमें इन्हीं दोनों टॉपिक से जुड़े सवाल हावी रहे।

यह भी पढ़ें- #UPTET2019 का पेपर लीक कराने वाला हाईटेक गैंग चढ़ा STF के हत्‍थे, बेहद खतरनाक थी प्‍लानिंग, 180 मोबाइल, 220 सिम, दो कार व चार लाख बरामद

कुल 150 सवालों में से संविधान से जुड़े पांच सवाल पूछे गये। पूछा गया है कि धारा 356 का प्रयोग पहली बार कब और किस राज्य में किया गया। अधिकतर लोग जानते हैं कि संविधान की धारा 356 राष्ट्रपति शासन से जुड़ी हुई है। इसके अतिरिक्‍त पूछा गया कि राज्यपाल की नियुक्ति के लिए न्यूनतम उम्र कितनी होनी चाहिए। साथ ही ये भी पूछा गया है कि किस देश में सबसे लचीला संविधान है। समता का अधिकार संविधान के किस अनुच्छेद में है-ये भी सवाल पूछा गया है। इन सवालों को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे देश में चल रही मौजूदा राजनीतिक गतिविधियों की झलक टीईटी प्रश्‍न पत्र पर भी पड़ी है।

यह भी पढ़ें- UPTET 2019 से जुड़ी अटकलों पर अपर मुख्‍य सचिव बेसिक शिक्षा ने खुद लगाया विराम, मीडिया को दी पूरी जानकारी, आप भी जान लें

डेढ़ सौ सवालों वाले इस क्वेशचन पेपर को पांच भागों में बांटा गया है। पहला भाग बाल विकास और शिक्षण पद्धति पर आधारित है। वहीं दूसरा भाग भाषा के तहत हिन्दी का और तीसरा भाग अंग्रेजी का है। इसके विकल्प के रूप में संस्कृत और उर्दू हैं। चौथा भाग गणित का और पांचवा भाग पर्यावरणीय अध्ययन से जुड़ा हुआ है। सभी भागों से बराबर-बराबर 30-30 सवाल पूछे गए थे।

यह भी पढ़ें- 40 हजार की लालच में भानू की जगह यूपी टीईटी 2019 की परीक्षा देते पकड़ा गया 27 साल का धर्मराज