UPTET का परिणाम हुआ जारी, प्राथमिक में 38 व उच्च प्राथमिक में 28 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी टीईटी परीक्षा के बाद से परीणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। शुक्रवार को परीक्षा नियामक प्राधिकरण (ईआरए) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) परिणाम 2021-22 की घोषणा कर दी है। जो उम्मीदवार यूपी टीईटी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट http://updeled.gov.in पर देख सकते हैं।

वहीं परिणाम को देखने के लिए अभ्यर्थियों को लॉगिन करने की जरूरत होगी। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार प्राथमिक स्तर की टीईटी में 39 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 28 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। 21 जनवरी को आयोजित प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए पंजीकृत 12,91,628 अभ्यर्थियों में से 11,47,090 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 4,43,598 (38.67 या 39 प्रतिशत) पास हैं।

इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए पंजीकृत 8,73,553 अभ्यर्थियों में से 7,65,921 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 2,16,994 (28.33 या 28 प्रतिशत) सफल हैं। गुरुवार को जारी संशोधित उत्तरकुंजी में प्राथमिक के पांच और उच्च प्राथमिक स्तर के तीन प्रश्नों को डिलीट करते हुए सभी अभ्यर्थियों को अंक देने का निर्णय लिया था। पेपर एक और पेपर दो के लिए अलग अलग लिंक जारी किया गया है, आप इस पेज से चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- UPTET कि फाइनल आंसर की जारी, ऐसे करें चेक

बता दें, बोर्ड ने कल फाइनल आंसर की जारी की थी। अब चूंकि यूपीटेट रिजल्ट 2021 जारी हो गया है आप updeled.gov.in से स्कोरकार्ड देख सकते हैं, हालांकि इस पेज पर भी आपको यूपीटेट रिजल्ट 2021 देखने के लिए डायरेक्ट लिंक दिया गया है। यदि आपने भी 23 जनवरी, 2022 को यूपीटेट परीक्षा दी थी, तो क्रेडेंशियल साथ रखें और रिजल्ट चेक करें।

यह भी पढ़ें- जारी हुई UPTET के रिजल्ट की डेट, इस दिन होगा घोषित