UPTET पेपर लीक कांड में शामिल वांटेड गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था ईनाम

पेपर लीक कराने वाले
पकड़ा गया सोनू यादव।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी 2021) का पेपर लीक कराने वाले को आज एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए सोनू कुमार यादव पर पुलिस ने 25 हजार का ईनाम रखा था। वह 28 नवंबर 2021 के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था। मूल रूप से जौनपुर के चंदवक निवासी सोनू को काफी दिनों से एसटीएफ तलाश रही थी। उसकी तलाश में लखनऊ एसटीएफ की एक टीम प्रयागराज में छापेमारी कर रही थी कि आज धूमनगंज स्थित एक डिग्री कॉलेज के पास से दबोचा। सोनू ठेका लेकर आज भी एक परीक्षा में नकल कराने की फिराक में था तभी पकड़ा गया है।

बताते चलें कि यूपीटेट 2021 का पेपर लीक होने के बाद 28 नवंबर 2021 को पेपर लीक कराने व परीक्षा में धांधली कराने वाले नकल माफियाओं के खिलाफ एसटीएफ ने धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि फरार सोनू यादव आज आयोजित एनईटी जीव विज्ञान की परीक्षा में किसी अभ्यर्थी को नकल कराने का ठेका लेकर धूमनगंज पहुंचा था। इसकी जानकारी मुखबिर से लगते ही उसे एपी गर्ग डिग्री कॉलेज के पास गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें- परीक्षा से पहले UPTET का पेपर हुआ लीक, 23 आरोपित गिरफ्तार

एसटीएफ के अनुसार सोनू कुमार ने पूछताछ में बताया है कि पिछले साल 28 नवंबर को आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में इसके सहयोगी ललित यादव को परीक्षा में धांधली करते हुए एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया था। जिसके पास से प्रश्‍न पत्र की पूर्व से हल उत्तरी कुंजी बरामद हुआ था। उस समय ललित यादव के साथ मैं भी मौजूद था, लेकिन मौके का फायदा उठाकर वहां से भागने में कामयाब हो गया था।

एसटीएफ ने सोनू यादव को धूमनगंज पुलिस के हवाले कर दिया है। जहां पुलिस आइपीसी की धारा 419/ 420/ 467/ 468 व 471 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें- UPTET पेपर लीक व सरकारी नौकरी नहीं मिलने पर वरुण गांधी ने अपनी सरकार को घेरा, पूछा, आखिर कब तक सब्र करेगा नौजवान