UPTET के प्रश्‍न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने पर PNP सचिव ने कही ये बात, प्रवेश नहीं मिलने पर परीक्षार्थियों ने किया लखनऊ समेत कई जिलों हंगामा

परीक्षार्थियों का हंगामा
प्रवेश नहीं दिए जाने से नाराज परीक्षार्थी प्रदर्शन करते हुए।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। रविवार को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) का प्रश्‍न पत्र लीक होने की खबर से हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए प्रश्‍न पत्रों को यूपीटेट का आज प्रश्‍न पत्र बताया जाने लगा। इसकी भनक लगते ही पुलिस प्रशासन व एसटीएफ की टीम और चौकस हो गयी और जांच में मामला फर्जी पाए जाने की बात कही जा रही है। मामले को संभालते हुए इस मामले में उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने मीडिया को बताया कि प्रश्‍न पत्र लीक होने की बात गलत है और यह सिर्फ एक अफवाह है।

वहीं इससे पहले शिक्षा विभाग, पुलिस, प्रशासन व एसटीएफ की सारी तैयारियों के बीच आज सुबह दस बजे शुरू हुई यूपीटेट की परीक्षा चल रही थी कि पूर्वान्‍ह करीब 11 बजे ही इंटरनेट मीडिया पर हाथ से लिखे प्रश्‍न पत्र इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने लगे। यह भी कहा जाने लगा कि यह यूपीटीईटी का ही असली प्रश्‍न पत्र है और पेपर सुबह छह बजे से ही इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- यूपीटेट की परीक्षा दिलाने के चक्‍कर में पकड़ा गया सॉल्‍वर गैंग का सदस्‍य, दो-दो लाख में लिया था ठेका, मोबाइल खराब होने पर फेल हुआ प्‍लान

वही इस मामले में पीएनपी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने मीडिया से कहा कि कुछ प्रश्‍न पत्र सुबह से वायरल हो रहे है। इस बात की जानकारी है, लेकिन वे पूरी तरह से फर्जी हैं। कुछ अराजक तत्व अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले कतिपय अराजक तत्वों द्वारा परीक्षा निरस्त किए जाने के प्रचार भी किया जा चुका है। पीएनपी सचिव ने का कि परीक्षा केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन के पालन के साथ परीक्षा आयोजिक हो रही है। परीक्षार्थियों से कोविड गाइड का पूरी तरह पालन कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- यूपीटेट की परीक्षा छूटने पर प्रियंका ने बोला योगी सरकार पर हमला, भ्रष्‍टाचार की वजह से दोबारा आना पड़ा, लेकिन किया गया परीक्षा देने से वंचित

दूसरी ओर आज राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के तमाम जिलों से यूपीटेट की परीक्षा के दौरान कोरोना की गाइडलाइन पालन नहीं करने व हंगामें की खबरे आतीं रहीं। कई जगाहों पर लाइने लंबीं होने व अन्‍य वजहों से परीक्षार्थी सेंटर में प्रवेश भी नहीं पा सके। जिसके बाद लखनऊ, नोएडा, प्रयागराज व वाराणसी समेत तमाम जिलों से नारेबाजी व हंगाम किए जाने की खबरें सामने आतीं रहीं। नोएडा में तो कुछ देर के लिए मेन रोड पर परीक्षार्थियों ने ट्रफिक भी रोक दिया, जिससे सड़क पर जाम लग गया।

लखनऊ में सुबह की पाली की शुरुआत से पहले परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की प्रवेश के लिए लंबी लाइन देखने को मिली। अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण योग्यता के किसी भी सेमेस्टर का मूल प्रमाण पत्र व उसकी प्रमाणित कॉपी लेकर जानी थी। इसको लेकर राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज, टीडी गर्ल्स इंटर कॉलेज समेत कई परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। सारे ओरिजनल डक्‍यूमेंट्स पास होने के बाद भी उन लोगों को क्‍यों नहीं इंट्री दी जा रही है। इसे लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की। वहीं, 9:30 बजे प्रवेश केंद्र के गेट बंद करने के भी आदेश थे। लाइन में लगे अभ्यर्थियों को घुसने नहीं दिया औऱ गेट बंद कर दिया गया। जिसके बाद अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया।

गुडंबा स्थित न्यू ग्रीन वे पब्लिक इंटर कॉलेज, कल्याणपुर स्थित नई वे अकादमी समेत कई परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने प्रवेश न करने दिए जाने पर जमकर हंगामा किया।

यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित भी दे सकेंगे UPTET, पेपर लीक हुआ तो DM व BSA होंगे जिम्‍मेदार, सीएम ने जारी किए ये निर्देश

इसके अलावा ठंड में सुबह हो रही बारिश ने भी यूपीटेट के परीक्षार्थियों को खासा परेशान किया। वहीं अधिकतर जगाहों पर कोरोना की गाइडलाइन नहीं पालन होने से सेंटर पहुंचे परीक्षार्थियों ने खास नाराजगी जाहिर की। उनका कहना था उन लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है, कोरोना हो गया तो कौन जवाब देगा।