UPTET 2019 के लिए आवेदन शुरू, यहां से करें सीधे आवेदन, इन बातों का भी रखें ध्यान

UPTET 2019

आरयू वेब टीम। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2019) के लिए आज से आवेदन शुरू हों गए हैं। जो अभ्यार्थी आवेदन कराना चाहते हैं वो यूपी डीएलएड की वेबसाइट https://updeled.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

हालांकि पहले उम्‍मीद जतायी जा रही थी कि आवेदन की प्रकिया अक्‍टूबर के अंतिम साप्‍ताह में शुरू हो जाएगी, लेकिन अखिरी हफ्ते के बीतते ही व नवंबर के पहले ही इसे शुरू कर दिया गया। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले निर्देशों और प्रक्रियाओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सभी आवश्यक जानकारी और तस्वीर, हस्ताक्षर के स्कैन की गई फोटो को साथ रखें।

साथ ही अपना व्यक्तिगत मोबाइल नंबर और निजी ई-मेल आइडी भी तैयार रखें। यह भी सुनिश्चित करें कि आप उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2019)  के लिए निर्दिष्ट विभागीय वेबसाइट https://updeled.gov.in के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर रहे हैं।

https://updeled.gov.in इस लिंक पर क्लिक करके आप यूपीटीईटी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बताते चलें कि इस बार परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज को 15 लाख अभ्यार्थियों के आवेदन का अनुमान है और इसके लिए सर्वर की समस्या न हो इसके लिए पर्याप्‍त इंतजाम करने के प्रबंध का दावा किया गया है।

अक्‍टूबर में होगी UPTET 2019 की परीक्षा, अगले साल शिक्षक भर्ती

हालांकि ये दावा कितना सही साबि‍त होगा ये जल्‍द ही पता चल जाएगा। हर बार की वेबसाइट क्रैश होने की समस्‍या को देखते हुए कहा गया है कि इस बार अलग सर्वर के इंतजाम किए गए हैं, ताकि सर्वर के हैंग होने और बीच में ही बंद होने की समस्या न हो। पिछले कई सालों से सर्वर डाउन था, जिसके चलते आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ानी पड़ी थी।

इस प्रकार है आवेदन शुल्क

पंजीकरण शुल्क छह सौ रूपए सामान्य व ओबीसी श्रेणी के अभ्‍यर्थियों  लिए चार सौ रुपए निर्धारित किए गए हैं। वहीं एससीएसटी व दिव्‍यांग उम्मीदवारों के लिए सौ रुपए निर्धारित किए गए हैं।