अभिषेक प्रकाश ने संभाला DM का चार्ज, लखनऊ को बेहतर बनाने की लिए बताई प्राथमिकताएं

अभिषेक प्रकाश
कलेक्ट्रेट पहुंचने पर लोगों ने फूल देकर किया नवागत डीएम का स्वागत

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। शुक्रवार को 2006 बैच के आइएएस अफसरा अभिषेक प्रकाश ने राजधानी लखनऊ पहुंचकर डीएम का चार्ज लिया। नई जिम्‍मेदारी लेने के साथ ही अभिषेक प्रकाश ने कलेक्ट्रेट में पत्रकारों से बात करते हुए लखनऊ को बेहतर बनाने के लिए अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं साथ ही उन्‍होंने सरकार की योजनाओं के प्रति भी गंभीरता दिखाने की आज बात की।

नवागत जिलाधिकारी ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में कहा कि सरकार की योजनाओं को पूरी पारदर्शिता और निर्धारित समय में पूरा कराने के साथ ही कानून-व्‍यवस्‍था व सौहार्दपूर्ण माहौल को बनाए रखना उनकी प्राथमिकता होगी।

डीएम ने मिलावटखोरों व सरकारी खाद्यय सामग्री वितरण में घपले की बात को लेकर जनता से अपील करते हुए कहा कि इसके लिए पब्लिक भी जागरूक रहे। जिससे कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

विभागों में सामंजस्‍य बनाकर दूर करेंगे समस्‍या

वहीं राजधानी लखनऊ के लिए तेजी से सिरदर्द बनती जा रही ट्रैफिक की समस्‍या पर अभिषेक प्रकाश बोले कि इसके लिए जनता को जागरुक करने के साथ ही वो इससे जुड़े पुलिस, नगर निगम व एलडीए जैसे अन्‍य विभागों में सामंजस्‍य बनाकर समस्‍या को दूर करेंगे।

दूसरी ओर राजस्व कोर्ट में लंबे समय से लंबित वादों के बारे में डीएम ने कहा कि राजस्व परिषद के मानक के अनुसार वादों का निस्तारण किया जाएगा। इसमें किसी प्रकार की भी लापरवाही बरदाश्‍त नहीं होगी।

यह भी पढ़ें- देर रात 25 IAS अफसरों का ट्रांसफर, लखनऊ-वाराणसी समेत कई जिलों के बदले DM, प्राधिकरणों से वीसी भी हटे

लखनऊ का चार्ज संभालने से पहले हमीरपुर व उससे पहले बरेली, लखीमपुर खीरी के डीएम रख चुके अभिषेक प्रकाश ने चार्ज ग्रहण करने के साथ ही कलेक्ट्रेट स्थित अपने मातहत अधिकारियों व कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया।

साथ ही उन्‍हें निर्देश भी दिया कि सरकारी योजनाओं को पारदर्शिता व गुणवत्‍ता के साथ उनके निर्धारित समय के अंदर पूरा किया जाए। जिसके कि योजनाओं का फायदा समय से लाभार्थियों को मिल सके।