आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 22 आइपीएस व दो पीपीएस अफसरों का तबादला करने के बाद योगी सरकार ने देर रात प्रशासनिक व्यवस्था में बड़ा फेरबदल करते हुए दो दर्जन से ज्यादा आइएएस अधिकारियों का भी ट्रांसफर कर दिया है। 25 आइएएस अफसरों के तबादले के इस दौर में लखनऊ व वाराणसी समेत कई जिलों के डीएम के अलावा कानपुर व अलीगढ़ समेत कई विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्षों की भी कुर्सी बदल दी गयी है।
लखनऊ के जिलाधिकारी रहे कौशल राज शर्मा को अब वाराणसी का डीएम बनाया गया है। जबकि वहां तैनात रहे सुरेंद्र सिंह को फिर से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के पद पर लखनऊ बुलाया गया है। वहीं हमीरपुर के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश को राजधानी लखनऊ का डीएम बनाया गया है।
इन अधिकारियों का भी हुआ तबादला-
विशेष सचिव उर्जा सुशील कुमार पटेल को डीएम मिर्जापुर, विशेष सचिव नगर विकास हरि प्रताप शाही को जिलाधिकारी बलिया व ललितपुर डीएम मानवेंद्र सिंह को फरूखाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया है। जबकि ललितपुर डीएम की जिम्मेदारी विशेष सचिव राज्य संपत्ति योगेश कुमार शुक्ल को दी गयी है। वहीं अब सीएम के विशेष सचिव शुभ्रांत कुमार शुक्ला अपनी जिम्मेदारी के साथ ही अतिरिक्त रूप से विशेष सचिव राज्य संपत्ति विभाग का प्रभार भी संभालेंगे।
यह भी पढ़ें- 22 IPS अफसरों का तबादला, वाराणसी, फतेहपुर, महोबा समेत इन जिलों के बदले कप्तान, देखें लिस्ट
इसके अलावा जिलाधिकारी बलिया के पद पर तैनात रहे भवानी सिंह खगारौत को हटाकर विशेष सचिव ऊर्जा विभाग भेजा गया है। वहीं डीएम कानपुर नगर विजय विश्वास पंत पर अतिरिक्त भरोसा जताते हुए शासन ने उन्हें कानपुर विकास प्राधिकरण का भी चार्ज सौंप दिया है।
जबकि केडीए वीसी के पद पर तैनात किंजल सिंह को हटाकर विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर भेजा गया है। डीएम मिर्जापुर अनुराग पटेल को भी विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया है। वहीं सीएम के विशेष सचिव रहे नितीश कुमार को डीएम बरेली के पद पर तैनाती दी गयी है। जबकि बरेली में तैनात रहें जिलाधिकारी विरेंद्र कुमार सिंह को विशेष सचिव पंचायती राज विभाग के पद पर भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने किया एक IAS समेत 28 PCS अफसरों का तबादला, दर्जनों ADM व सिटी मजिस्ट्रेट की बदली कुर्सी
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के वीसी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को हमीरपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है। साथ ही विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग मनमोहन चौधरी को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष के पद पर तैनाती मिली है। आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष शुभ्रा सक्सेना को आज डीएम रायबरेली की जिम्मेदारी मिली है। इसके अलावा स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के विशेष सचिव देवेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा को शुभ्रा सक्सेना की जगह आगरा विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है।
जिलाधिकारी रायबरेली नेहा शर्मा को अब पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। वहीं संस्थागत वित्त विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात रहीं नेहा प्रकाश को आइटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में विशेष सचिव के पद पर भेजा गया है, साथ ही नेहा प्रकाश को आज यूपीडेस्को के प्रबंध निदेशक का प्रभार अतिरिक्त रूप से दिया गया है।
यह भी पढ़ें- देर रात UP में 15 IAS अफसरों का तबादला, देवेश चतुर्वेदी संभालेंगे आवास विभाग, कल्पना व नितिन रमेश का कद घटा
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव रवि शंकर गुप्ता को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया है। वहीं आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात रहे श्रीकांत मिश्रा को उन्नाव विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के पद पर तैनात किया गया है।
प्रतीक्षारत ईशा प्रिया को बुलंदशहर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर भेजा गया है। पंचायती राज विभाग की सचिव प्रीति शुक्ला को विंध्याचल मंडल का आयुक्त बनाया गया है। जबकि कानपुर शहर के मुख्य विकास अधिकारी अक्षय त्रिपाठी को कानपुर के ही नगर आयुक्त का पद दिया गया है।