सरकार ने आधा दर्जन और IAS अफसरों के किये तबादले, प्रयागराज, कौशांबी, बहराइच के बदले DM

वेंकटेश्‍वर लू

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी में लगातार तबादलों का सिलसिला जारी है। योगी सरकार ने तीन जिलों के डीएम बदल दिए हैं। देर रात हुए इस तबादले में संजय खत्री को प्रयागराज का जिलाधिकारी बनाया गया है, वहीं सुजीत कुमार को डीएम कौशाम्बी, दिनेश चंद्र सिंह डीएम बहराइच बनाए गए हैं।

वहीं प्रयागराज के डीएम भानु चंद्र गोस्वामी को सीईओ, ग्राम विकास अभिकरण पद पर भेजा गया है। इनके अलावा आइएएस सुभाष चन्द्र शर्मा को प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा विभाग और एटा डीएम विभा चहल को बाल विकास पुष्टाहार विभाग का डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- UP में चार IAS और सात PCS अफसरों का तबादला, जानें किसे मिली कहां तैनाती

मालूम हो कि प्रयागराज के डीएम बनाए गए संजय कुमार खत्री संयुक्त प्रबंध निदेशक, जल निगम की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, वहीं कौशाम्बी के डीएम बने सुजीत कुमार के पास सीईओ यूपी ग्रामीण सड़क अभियंत्रण का प्रभार था। इनके अलावा बहराइच के डीएम रहे शंभू कुमार को विशेष सचिव, माध्यमिक शिकक्षा, कौशाम्बी के डीएम रहे अमित कुमार सिंह को विशेष सचिव, नगर विकास और संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

बता दें इससे पहले योगी सरकार ने मंडलायुक्त-डीएम और कई विभागों के अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव बदल दिए थे।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों के बदले डीएम