अब UP में बदले गए तीन जिलों के DM, आजमगढ़ के जिलाधिकारी भी गए हटाए

अधिकारियों का तबादला

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी में दोबारा सत्ता में आने के बाद अब योगी सरकार में तबादलों का दौर शुरु हो गया है। योगी सरकार ने शनिवार को तीन जिलों के जिलाधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इसमें आजमगढ़, सीतापुर और हापुड के जिलाधिकारी के तबादले किए गए हैं। आजमगढ़ के जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी को हटाकर वेटिंग में डाला गया है।

वहीं, सीतपुर के जिलाधिकारी विशाल भरद्वाज को आजमगढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही हापुड़ के जिलाधिकारी अनुज सिंह को सीतापुर का जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं, मेरठ के अपर आयुक्त मेधा रूपम को हापुड़ के जिलाधिकारी की कामन सौंपी गई है।

इसके साथ ही गाजियाबाद की सीडीओ अस्मिता लाल को यूपीसीडा का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया है। बिजनौर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विक्रमादित्य मलिक को सीडीओ गाजियाबाद के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में 14 IAS अधिकारियों का तबादला, मेरठ-रायबरेली समेत छह जिलों के बदले DM

बता दें कि दो दिनों में आईएएस और आईपीएस अफसरों की तीसरी सूची जारी हुई है। दो दिनों में अब तक नौ जिलों के डीएम बदले जा चुके हैं। वहीं ऐसा माना जा रहा है एसीएस से लेकर प्रमुख सचिव स्तर के कई अफसरों के भी तबादले जल्द होंगे।

यह भी पढ़ें- UP में चार IPS अफसरों का तबादला, लखनऊ की पुलिस उपायुक्त बनीं अपर्णा गौतम