यूपी में सात IAS समेत 14 PCS अफसरों का तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती

वेंकटेश्‍वर लू

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा के उपचुनाव मतदान के बाद सोमवार को योगी सरकार प्रशासनिक अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया है। सरकार ने आज शाम सात आइएएस अफसरों के साथ ही 14 पीसीएस अधिकारियों का भी तबादला कर दिया है।

जारी आदेश के अनुसार आइएएस अफसर अरविंद सिंह को प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी से लखीमपुर खीरी के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है। वहीं प्रेम रंजन सिंह को उन्नाव की जगह प्रयागराज का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।

इसके अलावा प्रवीण मिश्रा को बिजनौर के मुख्य विकास अधिकारी के पद से हटाकर नोएडा के अपर मुख्य कार्यपाल अधिकारी के पद पर भेजा गया है। वहीं श्रुति को लखनऊ में एनएचएम के अपर मिशन निदेशक के पद की जगह अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा के पद पर तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें- 25 IPS के बाद 17 IAS अफसरों का ट्रांसफर, इन दो मंडल व सात जिलों समेत शिक्षा विभाग में नए अधिकारियों को मिली तैनाती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नगर निगम में बतौर नगर आयुक्‍त के पद पर वाराणसी में ही मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात गौरंग राठी को भेजा गया है। वहीं गौरंग राठी की जगह अब मधुसूदन नागराज को वाराणसी मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है, जबकि राजेश राय को एसीइओ यूपीएसआइडीसी बनें हैं।

इन पीसीएस अफसरों का हुआ तबादला-

वहीं पीसीएस अरुण यादव को नगर मजिस्ट्रेट आगरा, रमेश मिश्रा मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर, रामप्रकाश एडीएम वित्त जौनपुर, अशोक शुक्ला ओएसडी राजस्व परिषद लखनऊ, जगदंबा सिंह एडीएम वित्त हाथरस, हरिशंकर शुक्ला सिटी मजिस्ट्रेट जालौन, लवकुश त्रिपाठी एडीएम न्यायिक ललितपुर, कमलेश अवस्थी एडीएम वित संभल, अमित कुमार नगर मजिस्ट्रेट बदायूं व आशुतोष द्विवेदी को केजीएमयू के रजिस्ट्रार पद पर तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें- IAS अनुराग तिवारी की मौत के मामले में भाई ने कोर्ट में दायर किया प्रोटेस्‍ट, कहा हत्‍या को हादसा बताने के मकसद से CBI ने की जांच

इसके अलावा पीसीएस राजेश प्रजापति को मुख्य विकास अधिकारी उन्नाव,  प्रेम प्रकाश उपाध्याय को एडीएम वित्‍त रायबरेली, कामता प्रसाद सिंह को मुख्य विकास अधिकारी बिजनौर, प्रभाकांत अवस्थी को एडीएम सिटी आगरा बनाया गया है।