25 IPS के बाद 17 IAS अफसरों का ट्रांसफर, इन दो मंडल व सात जिलों समेत शिक्षा विभाग में नए अधिकारियों को मिली तैनाती

पांच आइएएस अफसरों

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के बाद शनिवार रात योगी सरकार ने आइएएस अफसरों की तैनाती में बड़ा फेरबदल करते हुए 17 आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। आज आजमगढ़ व सहारनपुर में नए मंडलायुक्तों की तैनाती दिए जाने के साथ ही सात जिलों के जिलाधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया है। साथ ही शिक्षा विभाग में तैनात आइएएस अफसरों की आज कुर्सी बदल दी गयी है। वहीं इससे ठीक पहले शुक्रवार की रात सरकार ने 15 जिलों के पुलिस कप्‍तान समेत 25 आइपीएएस अधिकारियों का ट्रांसर्फर किया था।

आज प्रशासनिक मशीनरी में फेरबदल करते हुए प्रदेश सरकार ने बाराबंकी, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, चित्रकूट, फिरोजाबाद व सिद्धार्थनगर में नए डीएम की तैनाती की है। खास बात ये है कि आजमगढ़ के डीएम व कमिश्‍नर दोनों हटाए गए हैं।

आजमगढ़ व अंबेडकरनगर में भाजपा लोकसभा का चुनाव हार गई थी। आजमगढ़ के जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी को हटाकर प्रतीक्षा में डाल दिया है। हटाए गए सात जिलाधिकारियों में वह अकेले हैं जिन्हें नई तैनाती नहीं दी गई है। अब विशेष सचिव ग्राम्य विकास नागेंद्र प्रसाद सिंह आजमगढ़ के नए डीएम बनाए गए हैं। जबकि जगत राज की जगह अब माध्‍यमिक शिक्षा विभाग की सचिव कनक त्रिपाठी आजमगढ़ की नई कमिश्‍नर बनाई गई हैं। वहीं जगत राज को माध्‍यमिक शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है।

इसके अलावा माध्‍यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव चंद्र विजय सिंह का भी तबादला करते हुए अब उन्‍हें डीएम फिरोजाबाद के पद पर भेजा गया है। जबकि फिरोजाबाद में तैनात रहीं डीएम सेल्‍वा कुमारी जे को ग्राम्‍य विकास विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनाती मिली है।

अंबेडकरनगर से सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा मैदान में थे, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था। वहां के डीएम को हटाकर राकेश कुमार मिश्रा-द्वितीय को तैनाती दी गई है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री के विशेष सचिव आदर्श सिंह को बाराबंकी का नया डीएम बनाया गया है। जबकि बाराबंकी में तैनात रहें जिलाधिकारी उदय भानु त्रिपाठी को माध्‍यमिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के पद पर भेजा गया है। बाराबंकी में भाजपा को जीत मिली थी, हालांकि वहां के डीएम उदयभानु त्रिपाठी को हटानेे पर माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के विशेष सचिव आदर्श सिंह को पंचम तल पर बेहतर कामकाज के ईनाम में राजधानी से सटे बाराबंकी जिले में तैनाती देने के लिए उदयभानु को हटाया गया।

वहीं सहारनपुर के मंडल के कमिश्‍नर चंद्र प्रकाश त्रिपाठी 31 मई को रिटायर हो गए थे। सरकार ने उनकी जगह सचिव नगर विकास संजय कुमार को नया मंडलायुक्‍त बनाया है।

इसके अलावा महिला कल्‍याण विभाग की विशेष सचिव सी इंदुमती को जिलाधिकारी सुल्‍तानपुर बनाया गया है। जबकि डीएम सुल्‍तानपुर दिव्‍या प्रकाश गिरी का तबादला अपर आयुक्‍त आबकारी प्रयागराज के पद पर कर दिया गया है। साथ ही प्रयागराज में तैनात रहे ओम प्रकाश आर्य को अब नई जिम्‍मेदारी देते हुए सरकार ने डीएम सिर्द्धाथनगर की कुर्सी सौंपी है। जबकि सिर्द्धाथनगर में तैनात जिलाधिकारी कुणाल सिल्‍कु को नगर विकास विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है।

विशाख जी. मुख्यमंत्री के नए विशेष सचिव

मुख्यमंत्री के विशेष सचिव आदर्श सिंह के स्थानांतरण से खाली हुए स्थान पर नई तैनाती कर दी गई है। चित्रकूट के डीएम विशाख जी मुख्यमंत्री के नए विशेष सचिव होंगे। शेषमणि पांडेय को चित्रकूट का नया डीएम बनाया गया है।