राजीव कुमार को बर्थडे पर मिली यूपी के मुख्‍य सचिव की कुर्सी

राजीव कुमार
राजीव कुमार। (फाइल फोटा)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। योगी सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए आखिरकार आज उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍य सचिव राहुल भटनागर को हटाकर उनकी जगह वरिष्‍ठ आईएएस अफसर राजीव कुमार को तैनात कर दिया।

लगभग 12 साल बाद उत्‍तर प्रदेश में वापसी कर रहे राजीव कुमार ने लाल बहादुर शास्‍त्री भवन (एनेक्‍सी) पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। ईमानदार के साथ ही तेज-तर्रार अफसरों में गिने जाने वाले राजीव कुमार उत्‍तर प्रदेश के ही बुलंदशहर के रहने वाले है। राजीव कुमार अगले साल जून में रिटायर हो जाएंगे।

यह भी पढ़े- बर्थ डे पर IAS अफसर की संदिग्‍ध परिस्थितियों में सड़क पर मिली लाश

आज का दिन राजीव कुमार के लिए इसलिए भी खास है कि क्‍योंकि आज ही उनका जन्‍मदिन भी है। इस मौके पर दोहरी खुशी को देखते हुए एनेक्‍सी पर उन्‍हें बधाई देने वाले तमाम अफसरों का तांता लगा रहा।

वहीं सत्‍ता परिर्वतन होते ही समझा जा रहा था कि मुख्‍य सचिव बदल दिए जाएंगे, लेकिन लोगों की उम्‍मीद से उलट योगी सरकार ने अपने सौ दिन का कार्यकाल पिछली अखिलेश सरकार में तैनात किए गए मुख्‍य सचिव से ही चलाया। अब राहुल भटनागर को ग्रेटर नोएडा के अध्‍यक्ष व गौतमबुद्ध नगर एवं निवेश आयुक्‍त का चार्ज दिया गया है। वहीं सीनियर आईएएस अफसर डॉ. प्रभात कुमार और देवाशीष पण्‍डा को भी योगी सरकार ने नवीन तैनात दी है।

नीचे देखें लिस्‍ट-

मुख्य सचिव