बर्थ डे पर IAS अफसर की संदिग्‍ध परिस्थितियों में सड़क पर मिली लाश

आईएएस अफसर अनुराग तिवारी
अनुराग तिवारी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। हजरतगंज के मीराबाई गेस्‍ट हाउस के करीब सड़क पर आज सुबह कर्नाटक कैडर के 36 वर्षीय आईएएस अफसर की लाश संदिग्‍ध परिस्थितियों में मिली है। अफसर की ठुड्डी के नीचे गहरी चोट के निशान थे। अधिकारी की लाश सड़क पर मिलने की सूचना लगते ही आईजी जयनारायण सिंह, कमिशनर अनिल गर्ग, एसएसपी दीपक कुमार, जिलाधिकारी, एसएसपी एसटीएफ समेत तमाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।

जेब से मिले आईकार्ड के आधार पर अफसर की पहचान की गई है। साथ ही आईकार्ड पर अधिकारी की जन्‍म तिथि भी 17 मई दर्ज है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भिजवाने के साथ ही रिपोर्ट आने पर स्थिति साफ होने की बात कह रही है।

वहीं बहराइच निवासी बीएन तिवारी के पुत्र अनुराग तिवारी तीन भाईयों में सबसे छोटे थे। जन्‍मदिन की तैयारी में लगे परिजनों को अनुराग तिवारी के मौत की खबर लगते ही उनके घर में रोना-पीटना मच गया।

आईएएस अफसर अनुराग तिवारी
सीविल अस्पताल पहुंचे, आईजी, डीएम, एलडीए वीसी एसएसपी लखनऊ व एसएसपी एसटीएफ।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब सवा छह बजे किसी ने 100 नंबर पर फोन कर मीराबाई गेस्‍ट हाउस से करीब पचास मीटर दूर एक व्‍यक्ति के पड़े होने की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने व्‍यक्ति को सिविल अस्‍पताल पहुंचाया जहां डॉक्‍टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े- नींद नहीं आती थी, इलाज से नहीं बनी बात तो महिला ने उठाया यह कदम

तलाशी के दौरान जेब से मिले आईकार्ड के आधार पर मृतक की पहचान आईएएस अफसर अनुराग तिवारी के रूप में हुई तो पुलिस के होश उड़ गए। आनन-फानन में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

सीओ हजरतगंज अविनाश मिश्रा के अनुसार मूल रूप से बहराइच निवासी अनुराग तिवारी 2007 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अफसर होने के साथ ही वह वर्तामान में बैंग्‍लुरु के फूड सेविंग सप्‍लाई एंड कंज्‍युमर अफेयर में डॉयरेक्‍टर के पद पर तैनात थे।

यह भी पढ़े-  जय नारायण ने संभाला IG लखनऊ का चार्ज, कहा थाने से लेकर सड़क तक दिखेगा सुधार

वह तीन दिनों से मीराबाई गेस्‍ट हाउस के कमरा नंबर 19 में एलडीए उपाध्‍यक्ष प्रभु एन सिंह के साथ रह रहे थे। दोनों अफसर 2007 बैच के होने के साथ ही हाल ही में मसूरी में आयोजित ट्रेनिंग भी एक साथ पूरी की थी। रात में दोनों अधिकारियों ने एक साथ डिनर किया था।

पुलिस अनुराग तिवारी के परिजनों को घटना की जानकारी देने के साथ ही यह भी कयास लगा रही है कि उन्‍हें कोई आकसमिक अटैक आया होगा, जिसके चलते गिरने से उनकी मौत हो गई, साथ ही किसी वाहन की टक्‍कर से इंटरनल इंजरी से भी मौत की संभावना जताई जा रही है। कहा जा रहा है अनुराग तिवारी का हाल ही में उनकी पत्‍नी से डाइवोर्स हुआ था, जिसके चलते वह कुछ परेशान भी चल रहे थे।

यह भी पढ़े- भ्रष्‍टाचार पर LDA VC की मातहतों को चेतावनी, पकड़े गए तो बख्‍शे नहीं जाओगे

आईजी ने बताया कि अनुराग तिवारी की ठुड्डी के नीचे चोट है। प्रथम दृष्‍टया लग रहा है कि किसी प्रकार के आकसमिक अटैक की वजह से सड़क पर गिरने के बाद उनकी मौत हो गई होगी। हालांकि पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का वास्‍तविक कारण कंफर्म हो पाएगा।