चौक थाने के पास सराफा के यहां करोड़ों की डकैती, विरोध पर पिता-पुत्र को किया घायल

डकैती
बदमाशों के हमले से घायल अस्पताल में आभूषण व्या‍पारी। फोटो-आरयू

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। चौक थाने के पास आज रात करीब नौ बजे थोक आभूषण व्‍यापारी मुकुंद ज्‍वैलर्स के यहां आधा दर्जन से ज्‍यादा डकैतों ने करोड़ों के गहने और नकदी लूट ली। घटना का विरोध करने पर बदमाशों ने दुकान मालिक प्रवीण रस्‍तोगी के सिर पर असलहे की बट से वारकर घायल कर दिया, जबकि उनके बेटे जीतांशु के पैर पर गोली मार दी।

घटना में बदमाशों के हाथ करीब चालिस किलो सोने के आभूषण और एक करोड़ से ज्‍यादा की नकदी लगने की बात कही जा रही है। लूटे गए आभूषण की कीमत दस करोड़ से ज्‍यादा बताई जा रही है।

दूसरी ओर घायल पिता-पुत्र को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर हुई इस सनसनीखेज वारदात को राजधानी के साथ ही उत्‍तर प्रदेश की सबसे बड़ी डकैती बताई जा रही है।

डकैती
घटना के बाद मौके पर जुटे व्यापारी। फोटो-आरयू

घटना की जानकारी लगते ही व्‍यापारियों के साथ ही डीआईजी प्रवीण कुमार, एसपी जयप्रकाश समेत अन्‍य पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। छानबीन के दौरान पुलिस के हाथ बदमाशों के धुंधले फुटेज के साथ ही मौके से कारतूस का खोखा व मैग्‍जीन मिली है।

घटना से आक्रोशित व्‍यापारियों ने घटनास्‍थल के साथ ही पुलिस पर लापरवाही और बदमाशों को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए चौक कोतवाली पर हंगामा किया। आभूषण व्‍यापारियों ने आज पूरे लखनऊ में दुकान बंद रखने का निर्णय लिया है।

व्‍यापारी के एकाउंटेंट दिलीप ने बताया कि रात करीब नौ बजे दुकान में पिता-पुत्र के साथ ही कर्मचारी सीताराम, शंकर, आशीष, दीलीप और सिद्ध समेत आधा दर्जन से ज्‍यादा ग्राहक मौजूद थे। तभी चेहरा ढक सात से आठ बदमाश दुकान में घुसे और असलहे से आतंकित कर सबको बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया।

बदमाश भागने लगे तो दुकान मालिक पिता-पुत्र के साथ ही कर्मचारियों ने भी उन्‍हें पकड़ना चाहा लेकिन पूरी तैयारी से पहुंचे बदमाश लोगों को घायल करने के साथ ही फायरिंग करते हुए पैदल ही भाग निकले। इस दौरान उनके हाथ से कुछ गहने रास्‍ते में भी कई जगह गिर गए।

डीआईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि नाकाबपोश बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे है। हुलिये और हावभाव के आधार पर उनकी शिनाख्‍त का प्रयास किया जा रहा है।