फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, पिता का आरोप प्रेमिका के लिए पति ने की हत्‍या

प्रेमिका के लिए पति ने की हत्‍या
श्वेता पाठक (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। मड़ियांव इलाके के श्रीनगर में आज एक विवाहिता की कमरे में फंदे से लटकता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के पति पर अपनी प्रेमिका के लिए पत्‍नी की हत्‍या करने का आरोप लगाया है। पिता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उसकी तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से बाराबंकी निवासी मुकेश पाठक श्रीनगर स्थित शैलेंद्र शुक्‍ला के मकान में किराए का कमरा लेकर श्‍वेता पाठक (30) व डेढ़ साल की बेटी त्रिया के साथ रहता था। बीती रात या भोर में मुकेश बेटी को लेकर कहीं चला गया।

मकान मालिक शैलेंद्र ने मीडिया को बताया कि सुबह सात बजे मुकेश ने फोन कर कहा कि उसकी पत्‍नी कॉल नहीं रिसीव कर रही है, जाकर देखें कि क्‍या बात है। जिसके बाद शैलेंद्र ने खिड़की से झांककर देखा तो कमरे में साड़ी के फंदे के सहारे पंखे से पूनम की लाश लटक रही थी।

यह भी पढ़ें- पहले की लव मैरिज फिर मासूम को बिलखता छोड़कर फंदे से झूल गई विवाहिता

जबकि कमरे के दरवाजे में अंदर से ताला बंद था। जिसके बाद उन्‍होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मडि़यांव पुलिस ने किसी तरह कमरे का दरवाजा खोल लाश को नीचे उतारकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजा।

दूसरी ओर घटना की जानकारी लगते ही बेटी के घर पहुंचे पूनम के पिता और भाई ने सीधे तौर पर मुकेश पर पूनम की हत्‍या करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी। पूनम के पिता का कहना था कि मुकेश का उसके ही ऑफिस में काम करने वाली एक युवती से चक्‍कर था। जिसका पूनम विरोध करती थी तो मुकेश उसको पीटता था। इतना ही नहीं मुकेश दहेज की भी मांग कर रहा था।

यह भी पढ़ें- दहेज में नहीं मिले 50 हजार तो लोभियों ने विवाहित को जलाकर मार डाला, चार माह पहले हुई थी शादी

पिता का आरोप था कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने और अपनी प्रेमिका के बीच आ रही पूनम को रास्‍ते से हटाने के लिए ही मुकेश ने उनकी बेटी की हत्‍या की है। वहीं हत्‍या को आत्‍महत्‍या का रूप देने के लिए लाश को फंदे से लटकाने के साथ ही खिड़की से हाथ डाल कमरे को अंदर से ताला बंदकर फरार हो गया। इंस्पेक्टर मड़ियांव राघवन कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- गर्भवती की फंदे से लटकती मिली लाश, हत्‍या का आरोप लगा मायकेवालों ने किया हंगामा