आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। माल थाना क्षेत्र में दहेज लोभियों ने मांग पूरी न होने पर 20 वर्षीय विवाहिता पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। आग की चपेट में आकर विवाहिता की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका के भाई ने बहने के पति समेत श्वसुर व देवर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- हैवानियत: दो माह के बच्चे की मां को दहेज लोभियों ने मार डाला, साल भर पहले हुई थी शादी
मलिहाबाद के देवीखेड़ा मजरा इलाके के लल्लू गौतम ने मीडिया को बताया कि उनकी बहन गुलशन की शादी माल के गोड़वा बरौकी निवासी धनीराम के पुत्र सुनील कुमार गौतम से 24 जून 2017 को हुई थी। उन्होंने शादी में अपनी हैसियत के हिसाब से भरपूर दहेज दिया था, लेकिन शादी के कुछ दिन बीतने के बाद से ही पति समेत ससुरालवाले उनकी बहन से दहेज के रूप में 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे।
वर्तमान में आर्थिक तंगी होने की वजह से वह उनकी मांग पूरी नहीं कर पा रहा था। जिसके चलते पति समेत श्वसुर धनीराम और देवर संजीत लगातार उसे प्रताडि़त कर रहे थे। लल्लू के अनुसार पूरी कोशिश के बाद भी पैसा नहीं मिलने चलते तीनों ने मिलकर उनकी बहन को जिंदा जलाकर मार डाला। माल पुलिस तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें- संदिग्ध हाल में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप