यूपी: हाईवे पर बेकाबू हुई ट्रक ने बस को मारी टक्‍कर, हादसे में मां-बेटी सहित छह की मौत, 41 घायल, देखें वीडियो

ट्रक बस
हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ और वाहनों को उठाने के लिए मंगाई गयी जेसीबी।

आरयू संवाददाता, 

फतेहपुर। फतेहपुर के कानपुर-इलाहाबाद हाईवे पर रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां माहोरा गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने सामने से आ रही रोडवेज बस को टक्‍कर मार दी। टक्‍कर से दोनों वाहनों के अलावा एक कार भी पलट गयी। इस सड़क हादसे में मां-बेटी सहित छह लोगों की जान चली गयी, जबकि 41 सेे ज्‍यादा लोग घायल हो गए हैं, घायलों में कई की हालत चिंताजनक बनी है।

बताया जा रहा है कि आज फतेहपुर से रोडवेज की बस यात्रियों को लेकर कानपुर जा रही थी। पूर्वान्‍ह करीब साढ़े 11 बजे हाईवे पर माहोर गांव के समीप बस के पहुंचते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने इसे टक्‍कर मार दी। टक्‍कर इतनी जबरदस्‍त थी कि बस व ट्रक के साथ ही बस के पीछे चल रही एक कार भी हादसे की चपेट में आने से पलट गयी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: ट्रक से टकराई रोडवेज बस, जिंदा जल गए 22 यात्री, 15 घायल

दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही बस में फंसे घायल यात्रियों को निकालना शुरू कर दिया। वहां पुलिस व बचाव दल के लोगों ने घटनास्‍थल पर पहुंचकर गांववालों की सहायता से 41 से ज्‍यादा घायलों को जिला अस्‍पताल के साथ ही विभिन्‍न अस्‍पतालों में पहुंचवाया।

जहां मां-बेटी सहित छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि बाकी घायलों का उपचार चला रहा है। दूसरी ओर घायलों की स्थिति को देखते हुए हादसे में जान गंवाने वालों की संख्‍या में बढ़ोतरी की आशंका है। दोपहर में एसपी राहुल राज ने मीडिया के सामने हादसे में छह लोगों की जान जाने व 41 के घायल होने की पुष्टि की थी।

तेज रफ्तार या ट्रक का टायर फटना बना हादसे की वजह

इस भीषण हादसे में पुलिस की छानबीन और ग्रामीणों से बातचीत के बाद दो बातें अब तक सामने आयीं हैं। पुलिस का कहना था कि प्रथम दृष्‍टया लग रहा है कि ट्रक का टायर फट गया होगा, जिससे अनियंत्रित ट्रक हादसे की वजह बना। वहीं ग्रामीणों व प्रत्‍यक्षदर्शियों का कहना था कि ट्रक की स्‍पीड काफी ज्‍यादा थी, जिसके चलते चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक बस से जा टकरायी। लोग इसके पीछे चालक के नशे में होने की बात भी कह रहे हैं। फिलहाल ट्रक ड्राइवर का पुलिस पता लगा रही है।

यह भी पढ़ें- चंदौली: झोपड़ी में घुसी पशुओं से लदी ट्रक, चार मासूमों समेत एक ही परिवार के सात लोगों की दर्दनाक मौत, प्रदर्शन