सीएम योगी की जनसभा में शामिल होने आ रहे लोगों की बस दुर्घटनाग्रस्त, 20 से अधिक यात्री घायल

सीएम योगी की जनसभा

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रामपुर के दौरे पर है। जहां सीएम को एक जनसभा संबोधित करना है। इसी जनसभा में शामिल होने के लिए आ रहे यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में करीब 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया है। यहां उनका इलाज चल रहा है।

इस घटना की जानकारी होने पर बड़े स्तर पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और घायलों के इलाज के निर्देश दिए। दरअसल बस में सवार सभी सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

यह भी पढ़ें- स्कूल वैन की कैंटर व रोडवेज बस से भीषण टक्कर, दो बच्चों समेत तीन की मौत, छह मासूम घायल

योगी की आज दोपहर बाद रामपुर में जनसभा प्रस्तावित है। वह करीब एक हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। कल यानी शुक्रवार को शहर विधायक आकाश सक्सेना, मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह, जिलाधिकारी जोगेन्द्र सिंह और मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल फिजिकल कालेज के मैदान पर पहुंच गए और वहां तैयारियों का जायजा लिया। मंडलायुक्त ने मंच, मुख्यमंत्री की एंट्री और जनता के आगमन को लेकर प्वाइंटवार जानकारी ली।

यह भी पढ़ें- मोहनलालगंज में तेज रफ्तार ट्रकों में भीषण भिड़त, वाहनों को काटकर निकाले गए दोनों ड्राइवर, एक की मौत