स्कूल वैन की कैंटर व रोडवेज बस से भीषण टक्कर, दो बच्चों समेत तीन की मौत, छह मासूम घायल

स्‍कूल वैन को टक्‍कर
हादसे में क्षतिग्रसत स्‍कूल वैन।

आरयू संवाददाता, बदायूं। यूपी में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया है। बदायूं जिले के उझानी क्षेत्र में मंगलवार को बरेली-मथुरा मार्ग पर बच्चों को लेकर स्कूल जा रही एक वैन की कैंटर (मिनी ट्रक) और रोडवेज बस से हुई टक्कर में दो बच्चों और वैन चालक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे लोगोंं ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस के मुताबिक, हादसा बदायूं-मथुरा राजमार्ग पर उझानी के पीर नगर मोड़ के पास हुआ। हादसे के समय स्कूल वैन में आठ बच्चे सवार थे। सभी घायल अस्पताल में भर्ती हैं। स्वाति नामक छात्रा की हालत नाजुक होने पर उसे सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि कोहरे के कारण वैन चालक को बस नजर नहीं आई, जिससे यह हादसा हुआ।

हादसे में वैन चालक उमेश के अलावा उसके दो वर्षीय बेटे दुष्यंत और छह वर्षीय स्कूली छात्र आलेख की मौत हुई है। वैन में बैठे सभी बच्चे उझानी में बटला अहीर के कैप्टन गजराज सिंह इंटर कॉलेज के छात्र हैं। वे फूलपुर गांव से स्कूल जा रहे थे। हादसे के बाद पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें- मोहनलालगंज में तेज रफ्तार ट्रकों में भीषण भिड़त, वाहनों को काटकर निकाले गए दोनों ड्राइवर, एक की मौत

इस संबंध में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि बुटला दौलतपुर गांव में स्थित एक स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही एक प्राइवेट वैन की सुबह लगभग नौ बजकर 45 मिनट पर एक कैंटर से टक्कर हो गयी। इसी दौरान पीछे से आ रही रोडवेज बस भी वैन से टकरा गयी। हादसे में वैन चालक उमेश (30), उसके दो साल के बच्चे और छह वर्ष के एक छात्र की मौत हो गयी है।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस घटना में गम्भीर रूप से घायल छह बच्चों को बदायूं मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा कर यातायात बहाल कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- UP: दिल्‍ली से आ रही हमसफर एक्‍सप्रेस में लगी भीषण आग, बच्‍चे-महिलाओं समेत कई घायल, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान