मूर्ति विसर्जन के लिए जा रही ग्रामीणों से भरी ट्रैक्‍टर ट्रॉली पलटी, नाबालिग चालक समेत दो दर्जन लोग घायल

नाबालिग चालक
दुर्घटना के बाद पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। काकोरी इलाके में गुरुवार की दोपहर लापरवाही के चलते एक बड़ी दुर्घटना हो गयी। करीब 40 ग्रामीणों को लेकर मूर्ति विसर्जन के लिए जा रही ट्रैक्‍टर ट्रॉली से नाबालिग चालक का नियंत्रण हटने से ट्रॉली पलट गयी। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी। घटनास्‍थल पर जुटे लोगों ने तेजी दिखाते हुए ट्रॉली के नीचे दबे करीब दो दर्जन ग्रामीणों व घायल चालक को इलाके के ही एक प्राइवेट अस्‍पताल पहुंचाया। जहां छह लोगों को चोटों को गंभीर बताते हुए उन्‍हें ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें- गोमतीनगर में गलत दिशा से जा रही स्‍कूली वैन को रोडवेज बस ने मारी टक्‍कर, चार मासूम घायल, DM ने जाना भर्ती बच्‍चों का हाल, कहा चलेगा अभियान

बताया जा रहा है कि आज दोपहर पारा के सदरौना गांव की महिला व बच्‍चों समेत लगभग 40 ग्रामीण गांव के ही मिश्री लाल के ट्रैक्‍टर पर सवार होकर घैला पुल से मूर्ति विसर्जन करने जा रहे थे। ट्रैक्‍टर मिश्री लाल का नाबालिग बेटा चला रहा था। दुबग्‍गा पॉवर हाउस के पास मोड़ पर पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रैक्‍टर ट्रॉली को चालक नहीं संभाल सका और वह पलट गयी। लापरवाही के चलते हुई इस दुर्घटना में महिला व बच्‍चों समेत करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- Video: एशिया के सबसे बड़े पार्क के सामने तेज रफ्तार बाइक से ऐसा एक्सिडेंट देख कांपे लोग

इंस्‍पेक्‍टर काकोरी ने बताया कि दुर्घटना के बाद पुलिस के पहुंचने के पहले ही मौके से घायलों को अस्‍पताल भेजा जा चुका था। क्रेन की सहायता से ट्रैक्‍टर को सड़क से हटाकर कब्‍जे में लिया गया है। जांच में पता चला है कि दुर्घटना मोड़ पर तेज रफ्तार में वाहन चलाने के चलते हुई है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।