पुष्‍पेंद्र के एनकाउंटर को अखिलेश ने फिर बताया हत्‍या, उपचुनाव के बाद साइकिल यात्रा निकालने का किया ऐलान

साइकिल यात्रा
मीडिया से बात करते अखिलेश साथ में राजेंद्र चौधरी व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/झांसी। पुष्‍पेंद्र यादव के एनकाउंटर का मामला गर्माता जा रहा है। शुक्रवार को इस मामले को लेकर उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। झांसी में प्रेसवार्ता कर सपा अध्‍यक्ष ने आज एक बार फिर कहा कि पुष्‍पेंद्र यादव की हत्या की गयी है, उसका एनकाउंटर फेक है। हाई कोर्ट के  सिटिंग जज से पुष्पेंद्र के मामले की जांच होनी चाहिए।

अखिलेश ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले के दोषियों को योगी सरकार बचा रही है, जबकि पूरे झांसी, जालौन, कालपी और कानपुर की जनता सच जानती है। हमला जारी रखते हुए अखिलेश ने कहा कि पुष्पेंद्र यादव के परिवार के साथ अन्याय हुआ है, पीड़ित परिवार न्याय चाहता है। सपा पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाएगी।

यह भी पढ़ें- पुष्पेंद्र केस पर बोले ADG, एनकाउंटर में NHRC की गाइडलाइंस का हो रहा पालन

अखिलेश आगे बोले कि वह सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं। उपचुनाव के बाद गरीबों को न्‍याय दिलाने के लिए वह साइकिल यात्रा भी निकालेंगे। साथ ही पूर्व सीएम मीडिया से कहा कि उत्तर प्रदेश में मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों में सबसे ज्यादा नोटिसें मिली है। हिरासत में मौते भी सबसे ज्यादा हुई हैं, यूपी में अफसर बेलगाम हैं।

आगे हो गया बांग्लादेश, कुपोषण में हम पहुंच गए नंबर एक पर

इस दौरान मोदी सरकार के फैसलों पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार खत्म होने का दावा झूठा साबित हुआ, जबकि धारा 370 कश्मीर से लगभग हटाने से आतंकवाद भी वहां से समाप्‍त नहीं हुआ है। इतना ही नहीं जीएसटी ने भी संकट ही खड़ा किया जिसके चलते व्यापार बढ़ने की जगह व्‍यापारियों को फाफी ज्‍यादा नुकसान हुआ है। साथ ही देश का ग्रोथ रेट गिरा है, बांग्लादेश हमसे आगे हो गया। कुपोषण में भी हम नंबर एक पर पहुंच गए।

बताते चलें कि पुष्‍पेंद्र यादव के एनकाउंटर के बाद अखिलेश यादव गुरुवार को उसके घर पहुंचे थे। जहां उन्‍होंने सीधे तौर पर पुलिस की मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए पुष्‍पेंद्र की हत्‍या किए जाने की बात कही थी।

पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें- पुष्पेंद्र के परिवार से मिले अखिलेश, पुलिस पर भड़का लोगों का गुस्सा