भाजपा के भड़के विधायक ने कहा एक लाख 25 हजार वेतन लेने के लिए नहीं बना विधायक

विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह
विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। अफसरों की मनमानी के चलते जनता का काम करा पाने में असमर्थ अमेठी जिले के तिलोई विधानसभा के विधायक ने आज मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात अपनी समस्‍या और स्थिति के बारे में अवगत कराया। इस्‍तीफे की बात कहकर पहले ही सनसनी मचा चुके विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह ने सीएम से मिलने के बाद मीडिया से भी बातचीत की।

उन्‍होंने पत्रकारों के सवाल पर साफ तौर से कहा कि मैं एक लाख 25 हजार रुपए वेतन लेने के लिए विधायक नहीं बना हूं, मै जनता का काम करने के लिए विधायक बना हूं, और अगर मै जनता का काम नहीं कर पा रहा हूं तो मुझे विधायक बनने का कोई शौक नहीं है और मेरे ख्‍याल से मुझे विधायक बनना भी नहीं चाहिए।

यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट का फैसला अब भर्ती होंगे 26500 शिक्षक, सैलरी होगी इतनी

लोकतंत्र की बात करते हुए उन्‍होनें मीडिया से यह भी कहा कि जनता और कार्यकर्ता विधायक बनाते है। आगे की रणनीति के बारे में मयंकेश्वर शरण बोले कि चार-छह दिन में क्‍या होता है और क्‍या नहीं होता है। इसके बाद मैं अपनी जनता के पास जाऊंगा और अपने विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ी रैली का आयोजन कर उन्‍हीं से पूछंगा कि मुझे क्‍या करना चाहिए। भाजपा छोड़ने और कांग्रेस ज्‍वाइन करने के सवाल पर विधायक ने कहा कि मैं मर जाऊंगा, लेकिन कांग्रेस में नहीं जाऊंगा।

यह भी पढ़ें- जांच के लिए जनेश्‍वर पार्क पहुंचे मंत्री ने कहा सिर्फ कमीशन के लिए LDA ने खर्च कर दिए 400 करोड़

अपनी सरकार के मंत्री से भी चल रही नाराजगी!

कहा जा रहा है कि मयंकेश्वर शरण सिंह की योगी सरकार के राज्‍य मंत्री सुरेश पासी से अनबन चल रही है। सूत्र बताते है कि सुरेश पासी उनके क्षेत्र में दखल देते रहते हैं। जिसके चलते भी वह काफी नाराज चल रहे हैं। हालांकि मयंकेश्वर शरण फिलहाल किसी का नाम लेने से बच रहे हैं।

यह भी पढ़ें- LDA की लूट पर फूटा जनता का गुस्‍सा, मंत्री के सामने इंजीनियरों को सुनाया खरी-खरी

सुरेश पासी भी मचा चुके हैं सनसनी

सुरेश पासी के बारे में बताते चलें कि योगी सरकार बनने के बाद राज्‍यमंत्री आवास का पद संभालने वाले सुरेश पासी ने एलडीए की ओर से विकसित किए गए जनेश्‍वर मिश्र पार्क, जेपीएनआईसी और हेरिटेज जोन का दौरा किया था। इस दौरान बड़े घोटालों का आरोप लगाते हुए राज्‍यमंत्री ने एलडीए के अफसर और इंजीनियरों को सीधे तौर पर भ्रष्‍ट बताते हुए सनसनी मचा दी थी। हालांकि कई महीने बीतने के बाद भी आज तक योगी सरकार के मंत्री की बात सही साबित नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें- …जब योगी के मंत्री भ्रष्टाचार परखने के लिए JPNIC में सीढि़यों से चढ़ गए 18 मंजिल