सुप्रीम कोर्ट में बोली केंद्र सरकार, 31 मार्च 2018 तक कर सकते हैं आधार को लिंक

नई सिक्यूरिटी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार लिंक न कराने वालों के लिए एक राहत भरी खबर है। अब आधार को अनिवार्य रूप से जोड़ने की समय सीमा बढ़ाकर 31 मार्च 2018 कर दी गई है। यह जानकारी आज केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी है।

यह भी पढ़ें- SC का ऐतिहासिक फैसला, राइट टु प्रॉइवेसी है मौलिक अधिकार

गौरतलब है कि पहले आधार को लिंक कराने के लिए 31 दिसंबर तक ही अंतिम तारीख तय थी। यह जानकारी केंद्र सरकार की ओर से एटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट में प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चंद्रचूड़ की तीन सदस्यीय खंडपीठ के समक्ष देते हुए कहा कि फिलहाल आधार नंबर न देने वाले लोगों को किसी भी लाभ से वंचित नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करना जरुरी: RBI

बता दें कि याचिकाकर्ताओं ने बैंक खाते और मोबाइल नंबरों को आधार से जोड़ने को अनिवार्य किए जाने का मुद्दा उठाया था। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि सरकार का यह फैसला अवैध है, हर नागरिक का गोपनीयता का अधिकार मौलिक अधिकार है जो संवैधानिक रूप से संरक्षित है। बैंक खातों और मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने से गोपनीयता के अधिकार का उल्लंघन होगा।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने पूछा पैन के लिए आधार कार्ड जरुरी क्‍यों

इसके साथ ही याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वरिष्ठ वकील श्याम दीवान ने कोर्ट से आग्रह करते हुए कहा कि मुख्य मामले पर जल्द सुनवाई होनी चाहिए, क्योंकि आधार से जोड़ने की समय सीमा तो बढ़ा दी गई है पर जो लोग आधार को मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट से जोड़ना नहीं चाहते उनके बारे में कुछ नहीं कहा गया है।

यह भी पढ़ें- STF के हत्‍थे चढ़ा फर्जी आधार कार्ड बनाने वाला गिरोह, सगे भाई समेत 10 गिरफ्तार