आरयू ब्यूरो
लखनऊ। लंबे समय से हेरिटेज जोन के सौंदर्यीकरण के नाम पर लखनऊ विकास प्रधिकरण की लूट देखकर थक चुके पुराने लखनऊ वासियों का गुस्सा आज निरीक्षण करने पहुंचे राज्य मंत्री सुरेश पासी के सामने फूट पड़ा। आक्रोशित हुसैनबाद की जनता ने एलडीए के इंजीनियरों को मंत्री के सामने लताड़ने के साथ ही उनकी पोल भी खोली।
किसी ने कहा कि जिसने भी इनके अवैध काम के प्रति आवाज उठाई उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया, जबकि किसी ने कहा कि बिना किसी आदेश के चंदन के कीमती पेड़ कटवाकर इलाकों को न सिर्फ कंक्रीट का जंगल बना दिया, बल्कि एतिहासिक इमारतों के साथ भी जमकर मनमानी की गई। इलाके में करीब 35 करोड़ खर्च कर पीडब्लूडी द्वारा बनाई गई कोबॉल स्टोन की सड़क के प्रति भी लोगों ने नाराजगी जताई।
यह भी पढ़े- …जब योगी के मंत्री भ्रष्टाचार परखने के लिए JPNIC में सीढि़यों से चढ़ गए 18 मंजिल
स्थानीय लोगों ने राज्य मंत्री से कहा कि कोबॉल स्टोन के चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, पिछले दिनों एक बच्चे की इस के चलते हुई दुर्घटना में मौत भी हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोग अस्पताल पहुंच चुके हैं। कोबॉल स्टोन की बनावट के चलते सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं मोटरसाइकिल वालों के साथ हो रही है। अपनी शिकायतों के संबंध में कई लोगों ने राज्यमंत्री को पत्रक भी सौंपा।
दूसरी ओर सड़क की गुणवत्ता की जांच के लिए राज्य मंत्री ने कोबॉल स्टोन निकलवाना भी चाहा, हलांकि काफी कोशिश के बाद भी पत्थर वहां से नहीं निकला।
यह भी पढ़े- जांच के लिए जनेश्वर पार्क पहुंचे मंत्री ने कहा सिर्फ कमीशन के लिए LDA ने खर्च कर दिए 400 करोड़
अपने लगभग दो घंटे के निरीक्षण के दौरान सुरेश पासी ने दर्जनों खामियां पकड़ने के साथ ही एलडीए इंजीनियरों को कई बार फटकारा। आइए जानते हैं योगी के मंत्री के निरीक्षण के दौरान की कुछ खास बातें-
नब्बे लाख का शौचालय, इतने में तो बन जाती हवेली
हेरिटेज जोन के निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री ने महिला और पुरूष के लिए बनाए गए जन सुविधा परिसर को देखते ही उसकी लागत पूछा तो अधिशासी इंजीनियर बीपी मौर्या के तरफ से जवाब आया 90 लाख। यह सुनते ही मंत्री ने आश्चर्य से पूछा की ऐसा क्या लगवा दिया इसमें, इतने में तो हवेली बन जाती है।
चिडि़यें की चोंच खा गई एक करोड़ 37 लाख
घंटा घर का निरीक्षण करने पर पता चला कि इसे ठीक करने में एक करोड़ 37 लाख रुपए खर्च किए गए है। जगह-जगह से टूटी घंटाघर की ईंटों को देख राज्य मंत्री ने निगाह तिरछी करते हुए पूछा काम किया हुआ है। बीपी मौर्या ने बताया चीडि़ये की चोंच ठीक करने के साथ ही गुंबद भी सही कराया गया है। मंत्री ने कहा अच्छा चीडि़ये की चोंच खा गई एक करोड़ 37 लाख।
यह भी पढ़े- JPNIC, हेरिटेज जोन की जांच करने पहुंचे मंत्री LDA के झूठ पर भड़क कर लौटे
इंजीनियर ने कहा तीन लाख की लाइट, जनता बोली 30 हजार में दिलवा देंगे
सड़क किनारे लगी लाईट की कीमत पूछी गई तो अधिशासी अभियंता एके सिंह ने राज्य मंत्री को बताया कि करीब तीन लाख रुपए में एक लाइट लगी है। सुरेश पासी कुछ बोलते तभी वहां मौजूद भीड़ से जवाब आया साहब तीस हजार में अभी दिलवा देता हूं, जिसके बाद जनता एलडीए की कार्यप्रणाली को लेकर हूटिंग करने लगी।
ढाई करोड़ का झूला देखा, बोले ढाई लाख में आ जाता
बच्चों के लिए लगाए गए झूले का दाम पूछने पर पता चला ढाई लाख। रेट सुनते ही राज्य मंत्री का माथा चकरा गया। उन्होंने कहा यह तो दो-ढाई लाख में आ जाता। झूले के नीचे पक्का फर्श देख भी सुरेश पासी भड़क गए। इंजीनियर से पूछा क्या इतना भी नहीं मालूम झूले से बच्चे गिरेंगे तो उन्हें कीतनी चोटें आएंगी। यहां मिट्टी का फर्श होना चाहिए था। साथ चल रही जनता ने कहा उन लोगों ने फर्श का विरोध किया था, लेकिन कमीशन के चलते इसे जबरदस्ती बनवा दिया गया।
नो होर्डिंग जोन में किससे पूछ के लगवा दी एलईडी
सड़क किनारे लगी एलईडी का दाम पूछने पर एके सिंह ने राज्य मंत्री को बताया 88 हजार। सुरेश पासी ने कहा कि इसकी यहां क्या जरूरत थी और किससे पूछ के नो होर्डिंग जोन में आपने इसे लगवा दिया, इंजीनियर जवाब नहीं दे सके। तभी क्षेत्रिय नागरिकों ने कहा कि परसों तक एलईडी पर अखिलेश यादव का ‘काम बोलता है’ कार्यक्रम एलडीए चलवा रहा था।
इन मामलों पर भी नाराज हुए मंत्री
इसके अलावा गुलाब वाटिका में गुलाब नहीं दिखने, बिना वन विभाग की इजाजत के चंदने के पेड़ कटवाने, तालाब में छह करोड़ का म्यूजिक सिस्टम लगवाने, तीन लाख खर्च करने के बाद भी पेड़ नहीं दिखने, सतखंडा में पेन्टिंग और टाइल्स के नाम पर एक करोड़ बीस लाख खर्च करने समेत अन्य कामों पर भी राज्य मंत्री ने नाराजगी जताते हुए जांच कराने की बात कही है।
निरीक्षण के बाद बोले सुरेश पासी-
भौतिक जांच में सामने आया है कि एलडीए ने हेरीटेज जोन में भी करोड़ों का घोटाला किया हैं। दो दिन में मुख्यमंत्री को रिपोर्ट देंगे। इसके अलावा टेक्नीकल और फाइलों की भी जांच होगी। जनता की कमाई लूटने वाले हर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल इस भ्रष्टाचार में एलडीए के अधिकारियों और इंजीनियरों की भूमिका साफ दिख रही है।