तिलक समारोह की तैयारियों के बीच फटा सिलेंडर, घर में लगी आग, तीन झुलसे

सिलेंडर ब्लास्ट
सिलेंडर ब्लास्ट के बाद बिखरा सामान।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित बसंत बिहार कॉलोनी में एक घर में तिलक समारोह की तैयारी के बीच गुरुवार दोपहर सिलेंडर फटने से आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से तीन लोग बुरी तरह झुलस गए, जबकि आग से बचने के चक्कर में एक युवती का छत से कूदने पर पैर टूट गया। परिजनों ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल की चार गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पर काबू पाया।

मिली जानकारी के मुताबिक बसंत विहार कालोनी निवासी विनीत के घर में तिलक समारोह की तैयारी चल रही थी। गुरुवार को मकान के दूसरी मंजिल हलवाई खाना बना रहे थे। इसी दौरान सिलेंडर लागने के बाद भट्ठी जलाते ही आग लग गई। लोग आग बुझा पाते उससे पहले ही सिलेंडर फट गया। सिलेंडर की चपेट में आकर वहां मौजूद तीन लोग झुलस गए। वहीं धमाका की गूंज से घर के कमरों का प्लास्टर और शीशे उखड़ गए।

यह भी पढ़ें- गैस सिलेंडर से रिसाव से लगी घर में आग, चार बच्चों समेत परिवार के छह सदस्यों की जलकर दर्दनाक मौत

सूचना पर बीकेटी फायर स्टेशन की दो, इंदिरानगर फायर स्टेशन और चौकी फायर स्टेशन की एक-एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग में घर की गृहस्थी के साथ घर में रखे 3.50 लाख रुपये भी जल गए। वहीं तिलक समारोह की खुशियों की जगह चीखपुकार मच गई। इस संबंध में सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि आग को समय रहते काबू कर लिया गया। सिलेंडर के टुकड़े लगने से पिता दीनदयाल और पड़ोसी राजू घायल हो गए। वहीं बहन गुनगुन के डर से छत से कूद जाने से पैर टूट गया।

यह भी पढ़ें- गोसाईंगंज में खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट, बाल-बाल बची महिला