गोमतीनगर में बसपा के पूर्व विधायक के भतीजे ने होटल के कमरे में गोली मारकर की आत्‍महत्‍या, सुसाइड नोट में बताई ये वजह

गोलीमार कर आत्महत्या
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी में रविवार को बसपा के पूर्व विधायक उमेश चंद्र पांडेय के भतीजे प्रवीण पांडेय (29) ने गोमतीनगर के विवेकखंड स्थित होटल त्रिमूर्ति में पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें महिला द्वारा परेशान करने की बात सामने आई है।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर धीरज कुमार ने बताया कि मऊ के मधुबन इलाके का रहने वाला प्रवीण कुमार पांडेय पेशे से जिम ट्रेनर था। वह दो दिन से विवेकखंड स्थित होटल त्रिमूर्ति के कमरा नंबर 206 में ठहरा था। रविवार दोपहर होटल के कर्मचारियों ने कमरे से गोली चलने की आवाज सुनी और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कमरा खुलवाया।

यह भी पढ़ें- ट्रैक पर मिली पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के भतीजे की सर कटी लाश, चुनावी रंजिश में हत्‍या का आरोप

अंदर प्रवीण का शव बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ा मिला। वहीं शव के पास एक अवैध असलहा भी पड़ा था, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। कमरे की जांच करने एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें एक महिला द्वारा लगातार परेशान करने की बात सामने आई है। सुसाइड नोट में इसी महिला की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी करने की बात लिखी है।

पुलिस ने सुसाइड नोट को हैंड राइटिंग से मिलान के लिए भेज दिया है। मौके पर फोरेंसिक टीम बुलाई गई, जो जांच कर साक्ष्य जुटाए रही। वहीं प्रवीण की मौत की खबर सुनकर परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस परिजनों से महिला के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।

यह भी पढ़ें- अलीगंज में मैथ्‍यू ने पत्‍नी लूसी संग दी जान, सुसाइड नोट में सामने आई ये वजह