ट्रैक पर मिली पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के भतीजे की सर कटी लाश, चुनावी रंजिश में हत्‍या का आरोप

गायत्री प्रजापति के भतीजे
शुभम प्रजापति। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। खनन घोटाले के आरोप में फंसे पूर्व सपा सरकार के मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को एक के बाद एक झटका लग रहा है। शुक्रवार को पूर्व मंत्री के भतीजे शुभम प्रजापति की अमेठी के रेलवे ट्रैक पर संदिग्‍ध परिस्थितियों में सर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गयी।

बारामासी खेरौना गांव के करीब आज तड़के ट्रैक पर शव देख लोगों की मौके पर भीड़ जुट गयी। युवक की लाश के पास ही धड़ से अलग सर पड़ा था। सूचना पाकर मौके पर अमेठी पुलिस के अलावा आरपीएफ और जीआरपी प्रतापगढ़ भी पहुंच गयी। जवान बेटे की मौत की खबर लगते ही शुभम के परिजनों में भी रोना-पीटना मचा है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही हत्‍या, आत्‍महत्‍या व हादसे के बिंदु को ध्‍यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है।

वहीं शुभम के भाई का आरोप है कि उसकी चुनावी रंजिश में की गयी है। दूसरी ओर मौके पर जुटे ग्रामीण भी शुभम की धोखे से हत्‍या कर मामले को आत्‍महत्‍या का रुप देने के लिए  लाश को ट्रैक पर रखे जाने की आशंका जता रहे थे।

कार्यक्रम में भाग लेने की बात कह घर से निकला था शुभम

बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय शुभम गायत्री प्रजापति के सबसे छोटे भाई जगदीश प्रजापति के चार बेटों में सबसे छोटा बेटा था। शुभम गुरुवार शाम गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने की बात कहकर शुभम घर से निकला था। परिजनों के अनुसार रात 11 बजे तक शुभम कार्यक्रम में था। इसके बाद उन लोगों ने सोचा कि शुभम आवास विकास स्थिति पूर्व मंत्री के आवास पर सोने चला होगा, लेकिन हत्‍या के बाद आज सुबह उसकी लाश मिली है।

यह भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग केस में गायत्री प्रजापति को न्यायिक हिरासत में लेने का आदेश

शुभम के बड़े भाई अरुण प्रजापति ने मीडिया के सामने आरोप लगाया है कि बड़े पिता पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को विरोधी राजनीतिक साजिश के तहत परेशान कर रहे हैं। मेरे भाई की भी पंचायत चुनाव की  रंजिश में शराब पिलाने के बाद हत्‍या की गई है।

एसपी अमेठी दिनेश सिंह ने बताया कि शुभम आरपीएफ की शुरूआती जांच में मामला आत्‍महत्‍या का लग रहा है। मामला रेलवे के क्षेत्र का होने के चलते पोस्‍टमॉर्टम की कार्रवाई जीआरपी द्वारा कराई जा रही है। अमेठी पुलिस भी विभिन्‍न बिन्‍दुओं पर अपने स्‍तर से आगे की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- सपा के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के लखनऊ, अमेठी व कानपुर के ठिकानों पर ED की छापेमारी