यूपी पुलिस के जवानों की छुट्टियां 27 मार्च तक रद, DGP ने जारी किया आदेश

यूपी पुलिस छुट्टी

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। त्योहारों को देखते हुए यूपी के सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां 27 मार्च तक रद्द कर दी गई हैं। 22 मार्च से 27 मार्च तक किसी प्रकार का अवकाश पुलिस कर्मी नहीं ले सकेंगे। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश को लखनऊ समेत सभी पुलिस कमिश्‍नरों और जिले के कप्तानों को भेज दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि इन दिनों जो पुलिस कर्मी अवकाश पर हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से वापस बुलाया जाए।

डीजीपी ने कहा है कि अति आवश्यक कार्य या आपातकाल में ही इस दौरान छुट्टी स्वीकृत की जाएं। इसके अलावा होली के पर्व को देखते हुए पुलिस महानिदेशक की तरफ से पुलिस विभाग को कई दिशा निर्देश जारी किया गया है। डीजीपी ने कहा कि किसी नई परम्परा की अनुमति न दी जाये तथा प्रत्येक रजिस्टर में उपलब्ध प्रविष्टियों का अवलोकन कर विगत वर्षों में होली के अवसर पर होलिका दहन एवं रंगोत्सव आदि के दौरान हुए विवाद प्रकरण की सूची बनाकर उनका समय निवारण बना लिया जाय।

यह भी पढ़ें- तीन IPS अफसरों का तबादला, ADG ATS मोहित अग्रवाल को मिली वाराणसी कमिश्‍नरेट की जिम्मेदारी

साथ ही होली अधिक पुलिस बल के साथ वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूर्व से फ्लैग मार्च व एरिया डॉमिनेशन की कार्रवाई कर लिया जाये। होली जुलूसों व संवेदनशील स्थानों पर कर ड्यूटी लगायी जाये तथा कार्यक्रमों में सम्भावित भीड़ का आंकलन किया जाए। वहीं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म की निरंतर मानीटरिंग की जाये तथा उन पर और अधिक सर्तक दृष्टि रखी जाए, जबकि यूपी112 के पीआरवी तथा पुलिस अन्य पैट्रोलिंग वाहनों द्वारा चेकिन करायी जाए। रेलवे स्टेशनों बस टेशनों बाजार, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैनी नजर रखी जाए।

यह भी पढ़ें- स्‍पेशल DG ने कहा, त्‍योहारों के प्रति यूपी पुलिस पूरी तरह सतर्क, CCTV से की जा रही बाजारों की निगरानी