यूपी: हैवान बनें युवक ने की शादी के ठीक बाद दो भाईयों व दुल्‍हन समेत पांच लोगों की निर्मम हत्‍या, पत्‍नी-पिता समेत तीन को घायल कर खुद भी दी जान

मैनपुरी हत्‍याकांड
सोनू अपनी पत्‍नी सोनी के साथ। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में शनिवार को हुए एक निर्मम हत्‍याकांड ने दहशत पैदा कर दी है। घर में शा‍दी समरोह के ठीक बाद हैवान बनें 28 वर्षीय युवक ने अपने दो सगे छोटे भाईयों व दुल्‍हन समेत पांच लोगों की सोते समय फरसे से काटकर निर्मम हत्‍या कर दी है। इसके साथ ही अपनी पत्‍नी, पिता व एक अन्‍य रिश्‍तेदार पर जानलेवा हमला करने के बाद खुद को भी गोली मारकर जान दे दी।

शादी के घर में आज सुबह एक साथ छह रक्‍तरंजित शव और छत से लेकर आंगन, कमरे व घर के बाहर तक खून फैला देख ग्रामीणों के अलावा मौके पर पहुंचे पुलिस के अफसरों तक की भी रुह कांप उठी। पुलिस ने घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराने के साथ ही शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजते हुए हत्‍याकांड की जांच शुरू कर दी है। घायलों में शिववीर की पत्‍नी की अस्‍पताल में हालत नाजुक बनी है। दूसरी और लोमहार्षक हत्‍याकांड से गांव में मातम व दहशत का माहौल है।

कल ही लौटी थी बारात

बताया जा रहा है कि मैनपुरी जनपद के किशनी थाना क्षेत्र स्थित गोकुलपुर अरसारा गांव निवासी सुभाष यादव के बेटे सोनू यादव (21 वर्ष) की इटावा जनपद सोनी (20) से गुरुवार रात शादी हुई थी। शुक्रवार दोपहर विदाई आने के बाद घर व गांव में खुशी का माहौल था। सुहागरात के मौके पर कल रात नवदंपत्ति छत पर सोने चले गए थे, जबकि घर के अन्‍य सदस्‍य, मेहमान व दोस्‍त नीचे कमरे, आंगन और घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे।

सुसराल में पहली ही सुबह दुल्‍हन को मिली खौफनाक मौत

इसी बीच कल तक समान्‍य दिख रहे और शादी का जश्‍न मना रहे सोनू के बड़े भाई शिववीर यादव पर आज तड़के करीब पांच बजे हैवानियत सवार हो गयी। उसने सबसे पहले छत पर सो रहे अपने सगे भाई व उसकी पत्‍नी की फरसे से बुरी तरह काटकर हत्‍या कर दी। दोनों के क्षत-विक्षत शव चारपाई पर छोड़कर वह नीचे उतरा और अपने दूसरे भाई भुल्‍लन (25) बहनोई सौरभ (23) व शादी में शामिल होने आए फिरोजाबाद निवासी दोस्‍त दीपक (20) को भी फरसे से काटकर मौत के घाट उतार दिया।

पांच जानें लेने के बाद नहीं रूका शिववीर

पांच हत्‍याओं के बाद भी शिववीर के सिर से हैवानियत नहीं उतरी और उसने कुछ ही दूरी पर सो रही अपनी पत्‍नी डॉली (24) व मामी सुषमा (35) पर भी फरसे से ताबड़तोड़ वारकर कर उन्‍हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।

खेत से लौटी बहन ने भागकर बचाई जान

इसी बीच चीख-पुकार मचने पर सुभाष यादव वहां पहुंचे तो शिववीर ने पिता पर भी फरसे से वार कर दिया, हालांकि फरसे के सामने का लोहे वाला भाग घूम जाने के चलते उन्‍हें डंडे की तरह से चोट लगी और सुभाष की जान बच गयी। शिववीर ने उसी समय खेत से शौच कर लौटी अपनी बहन पर भी हमला करना चाहा, लेकिन वह मौके से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रही।

यह भी पढ़ें- गोसाईंगंज में मासूम बेटे की हत्‍याकर युवक ने लगाया मौत को गले, बेटी ने इस तरह बचाई जान, पत्‍नी ने भी सालभर पहले की थी आत्‍महत्‍या, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

करीब आधे घंटे तक खूनी खेल खेलने के बाद लोगों को मौके पर जुटता देख शिववीर भागते हुए घर के पीछे पहुंचा और खुद को पास में मौजूद अवैध तमंचे से गोली मारकर जान दे दी। हत्‍याकांड की जानकारी लगते ही गांववालों के साथ ही पुलिस महकमें में भी हड़कंप मच गया। स्‍थानीय मैनपुरी पुलिस के अलावा एडीजी राजीव कृष्ण, आइजी दीपक कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

कोल्‍ड ड्रिंक में नींद की दवा मिलाने की आशंका

वहीं ग्रामीणों के अनुसार शिववीर ने कल शादी के जश्‍न के दौरान हुए नाच-गाने के बाद सभी को कोल्ड ड्रिंक पिलाई थी। आशंका जताई जा रही है कि अपने खूनी मंसूबे को अंजाम देने के लिए उसने उसी कोल्ड ड्रिंक में नींद की दवा मिलाई होगी। जिसके कारण सभी गहरी नींद सो रहे थे और लोगों को संभलने का भी मौका नहीं मिला। इस बारे में पुलिस ने फील्ड यूनिट टीम के जरिए घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।

हत्‍याकांड से ग्रामीणों के साथ परिजन भी हैरान

एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्‍ण ने बताया कि शुरूआती जांच में सामने आया है कि शिववीर ने पांच लोगों की हत्‍या करने के बाद घर के बाहर आकर सुसाइड की है। उसके मां-बाप ने खुद इस घटना को देखा है। परिवारवालों से पूछताछ करने पर पता चला है कि‍ वह खुद भी इस बारे में हैरान हैं उन्‍हें इस बात का बिल्‍कुल अंदाजा नहीं था फिरहाल पुलिस अपने स्‍तर से घटना की वजह का पता लगा रही है। घायलों में शिववीर की पत्‍नी की हालत गंभीर है, उसे पहले सैफई भेजा गया था, जहां से आगरा के लिए रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- UP: शक में शैतान बनें बुजुर्ग ने पत्‍नी व दो बेटियों की हथौड़े से सिर कूंच कर दी हत्‍या, तीसरी की हालत गंभीर