अब इस राज्‍य में भूकंप से हिली धरती

भूकंप
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। हरियाणा में शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई है। इस भूकंप से किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान नही हुआ है। वहीं जब ये भूकंप आया तब लोग अपने-अपने घरों में सो रहे थे। हालांकि तीव्रता कम होने के चलते ज्यादातर लोगों को भूकंप के झटके महसूस नही हुए, लेकिन जिन्हें पता लगा वो अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक में तड़के तीन बजकर 57 मिनट पर आया। जिसका लेटीट्यूड 29.12, लांगीट्यूड 76.35 और गहराई जमीन के अंदर दस किलोमीटर की गहराई में आया था। इससे पहले 13 जून को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र जम्मू-कश्मीर का डोडा ही था। इसी तीव्रता 5.4 थी और पूरा उत्तर भारत कांपा था।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में फिर आया भूकंप, 24 घंटों में छठी बार हिली धरती

गौरतलब है कि तीन महीने पहले भी 21 मार्च को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में रात्रि में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके झटके उत्तर प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार में भी महसूस किए गए थे।

वहीं पिछले सप्ताह जम्मू क्षेत्र में एक ही दिन में पांच बार भूकंप झटके महसूस किए गए थे। इससे स्थानीय लोगों के बीच दहशत फैल गई थी। प्रशासन ने डोडा और किश्तवाड़ जिलों में शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की घोषणा कर दी थी, हालांकि भूकंप के इन झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर चार से दो के बीच मापी गई।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR सहित कई राज्‍यों में आया भूकंप, करीब दस सेकेंड तक हिली धरती