मायावती को यूपी पुलिस का जवाब, जंगलराज अतीत की बात, दो साल में मारे गए 103 अपरा‍धी

यूपी में हिंसा

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश पुलिस को अपराधियों के मेहमान नवाजी करने वाली बताने और हैदराबाद पुलिस से सीख लेने की बसपा सुप्रीमो मायावती की सलाह के बाद अब यूपी पुलिस ने न सिर्फ मायावती को जवाब दिया है, बल्कि आंकड़े भी पेश किए हैं। सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए यूपी पुलिस ने कहा है कि यूपी में जंगलराज अतीत की बात है, दो साल में 103 अपराधी एनकाउंटर में मारे गए हैं।

मायावती के बयान के कुछ घंटें बाद ही यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्विट करते हुए कहा कि आंकड़े खुद ही बोलते हैं। जंगलराज अतीत की बात है, अब ऐसा नहीं है। अपने द्वारा किए गए एनकाउंटर का ट्विट पर ही आंकड़ा पेश करते हुए यूपी पुलिस ने लिखा कि पिछले दो सालों में पुलिस की पांच हजार एक सौ 78 मुठभेड़ में 103 अपराधी मारे गए और 1859 घायल हुए हैं। साथ ही 17 हजार सात सौ 45 अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया या जेल जाने के लिए खुद ही अपनी बेल रद्द कराई।

संबंधित खबर- हैदराबाद एनकाउंटरर: BJP व कांग्रेस की महिला नेताओं ने उठाएं सवाल, कहीं ये बातें

इस ट्विट के साथ यूपी पुलिस ने मायावती के बयान वालीं उन मीडिया रिपोर्ट को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें मायावती ने यूपी में जंगलराज होने वाली बात कहने के साथ ही महिला डॉक्‍टर से गैंगरेप के बाद उसकी हत्‍या करने वाले चारों आरोपितों के हैदराबाद पुलिस के एनकाउंटर में मारे जाने का जिक्र था।

संबंधित खबर- हैदराबाद में जहां हुई महिला डॉक्टर की गैंगरेप के बाद हत्या, पुलिस ने चारों आरोपितों को वहीं किया एनकाउंटर में ढेर

मायावती ने इसी एनकाउंटर के लिए हैदराबाद पुलिस की न सिर्फ आज सराहना की थी, बल्कि यूपी के साथ ही दिल्‍ली पुलिस को भी इससे सीख लेने की सलाह दी थी।

मायावती का बयान पूरा बयान जानने के लिए यहां क्लिक करें- एनकाउंटर के समर्थन में बोलीं मायावती, बलात्‍कारी-हत्‍यारों को मेहमान बनाने की जगह हैदराबाद की तरह UP पुलिस भी करे कार्रवाई