CCTV फुटेज में कमलेश तिवारी के हत्‍यारों के साथ चल रही महिला को पुलिस ने ढ़ूढ निकाला, सामने आयी चौंकाने वाली बात

कमलेश तिवारी के हत्यारें

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में पुलिस तेजी से कदम बढ़ा रही है। शनिवार सुबह डीजीपी ओपी सिंह द्वारा हत्‍या का खुलासा करते हुए तीन साजिशकर्ता की गिरफ्तारी के जानकारी देने के शाम तक लखनऊ पुलिस ने उस महिला को भी ढूंढ निकाला है जो कमलेश तिवारी के दोनों हत्‍यारों के साथ सीसीटीवी फुटेज में चलती हुई दिखाई दे रही है। महिला के मिलने पर एक चौंकाने वाली बात भी सामने आयी है।

संबंधित खबर- हिंदू समाज पार्टी के कमलेश तिवारी की गला रेतकर हत्‍या, गोली भी मारी, परीचित लाए थे मिठाई के डिब्‍बे में मौत का सामान

बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल और छानबीन के बाद लखनऊ पुलिस ने महिला की शिनाख्‍त मडि़यांव की हिम सिटी कॉलोनी निवासी शहनाज बानो के रुप में हुई। एसएसपी लखनऊ की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार महिला ने पूछताछ में बताया है कि शुक्रवार को कैंट विधानसभा उपचुनाव में एक प्रत्‍याशी के प्रचार के लिए महिला व कुछ अन्‍य लोग गणेशगंज चौराहे पर इकट्ठा हो रहे थे, तभी दो लोग आए थे उसे खुर्शीदबाग का पता पूछा। कुछ दूरी चलते हुए उसने दोनों को कॉलोनी का पता बताया था। पुलिस का कहना है कि महिला के बयान के संबंध में तस्‍दीक व पूछताछ की जा रही है।

संबंधित खबर- आतंकी संगठन ISIS की हिट लिस्‍ट में थे कमलेश तिवारी, पत्‍नी ने इन दो नामजद समेत तीन के खिलाफ दर्ज कराई FIR

बताते चलें कि शुक्रवार को कमलेश तिवारी की हत्‍या के बाद पुलिस ने इलाके में सीसीटीवी कैमरों की जांच की थी तो एक कैमरें में दोनों हत्‍यारों के साथ ही एक महिला भी कुछ दूर चलती व बात करती नजर आयी थीं। पुलिस महिला के भी घटना में शामिल होने का अंदाजा लगा रही थी। हालांकि महिला हत्‍यारों के साथ कमलेश तिवारी के घर नहीं पहुंची थी। फुटेज सामने आने के बाद से पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी थी कि ये महिला आखिर कौन है।

संबंधित खबर- कमलेश तिवारी की हत्‍या को मुख्‍यमंत्री ने बताया दहशत पैदा करने की शरारत, कहा ऐसे लोगों के मंसूबों को कुचल देंगे

पीएम में खुलासा, गला काटने व गोली मारने के साथ धारदार हथियार से किए 14 वार

कमलेश तिवारी की हत्‍या बेहद बेरहमी से की गयी थी। इस बात का खुलासा पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पुलिस ने शनिवार को किया है। पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार हत्‍यारों ने कमलेश तिवारी का गला काटने के साथ ही चेहरे पर गोली मारी थी। इसके अलावा सीने, कंधे, पीठ व चेहरे पर बर्बरतापूर्वक हत्‍यारों ने कुल 14 अन्‍य वार धारदार व नुकीले हथियार से किए थे।

बेटे ने की NIA से जांच की मांग, कहा पिता की हो गयी हत्‍या, कैसे कर ले भरोसा

वहीं पुलिस के खुलासे के बाद कमलेश तिवारी के बेटे सत्यम तिवारी ने कहा हम मामले की एनआईए से जांच चाहते हैं। हमें किसी के ऊपर विश्‍वास नहीं है। सुरक्षा गार्ड होने के बाद भी मेरे पिता की हत्या हो गई है। ऐसे में हम प्रशासन पर कैसे भरोसा करें। कमलेश तिवारी के बेटे से पहले उनकी मां भी पुलिस व योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा चुकीं हैं।

संबंधित खबर- इस वजह से हुई थी कमलेश तिवारी की हत्‍या, तीन गिरफ्तार, DGP ने 24 घंटें में खुलासा कर आतंकियों के घटना में शामिल होने से किया इंकार

वहीं इस मामले में तीन साजिशकर्ताओं के पकड़े जाने व घटना का खुलासा हो जाने के साथ ही महिला के भी सामने आने के बाद पुलिस के सामने सीसीटीवी में नजर आ रहे हत्‍यारों को पकड़ना मुख्‍य चुनौती है। इसके अलावा पुलिस घटना में शामिल उस आदमी को भी तलाश रही है, जिसने कमलेश तिवारी को आखिरी बार फोन किया था। फोन करने वाला फरार चल रहा है।

इसी सीसीटीवी फुटेज में नजर आई थी महिला-