आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हिंदू समाज पाटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी (50) की सनसनीखेज हत्या के खुलासे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोष प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि कमलेश तिवारी की हत्या दहशत फैलाने की एक शरारत है। ऐसे लोगों के मंसूबों को कुचलकर रख देंगे।
संबंधित खबर- हिंदू समाज पार्टी के कमलेश तिवारी की गला रेतकर हत्या, गोली भी मारी, परीचित लाए थे मिठाई के डिब्बे में मौत का सामान
खुलासे के बारे में बात करते हुए सीएम ने कहा कि इस मामले में गुजरात में तीन व यूपी में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना में शामिल अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। साथ ही एसआइटी बनाकर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
संबंधित खबर- आतंकी संगठन ISIS की हिट लिस्ट में थे कमलेश तिवारी, पत्नी ने इन दो नामजद समेत तीन के खिलाफ दर्ज कराई FIR
घटना के लेकर रोष प्रकट करते हुए योगी ने कहा कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, दशहत का माहौल पैदा करने वाले जो भी लोग होंगे सख्ती के साथ उनके मंसूबो को कुचल कर रख देंगे। इस तरह की किसी भी वारदात को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
संबंधित खबर- CCTV फुटेज में कमलेश तिवारी के हत्यारों के साथ चल रही महिला को भी पुलिस ने ढ़ूढ निकाला, सामने आयी ये चौंकाने वाली बात
परिवारवालों से मुलाकात की बात पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वो हर किसी से मिलते हैं, किसी से भी मिलने में उन्हें कोई परेशानी नहीं है। अगर कमलेश तिवारी के परिजन आते हैं तो वो उनसे भी मुलाकात करेंगे।