आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हैदराबाद में शुक्रवार भोर में हुए में हत्या व गैंगरेप के चार आरोपितों के एनकाउंटर को लेकर लगातार राजनीतिक पार्टियों के लोग समर्थन व विरोध में बयानबाजी कर रहें हैं। ऐसे में बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी एक बयान दिया है। मायावती ने अपने बयान में न सिर्फ एनकाउंटर करने वाली हैदराबाद पुलिस की तारीफ की है, बल्कि यूपी पुलिस को उससे सीख लेकर बलात्कारी व हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी नसीहत दी है।
यह भी पढ़ें- हैदराबाद में जहां हुई महिला डॉक्टर की गैंगरेप के बाद हत्या, पुलिस ने चारों आरोपितों को वहीं किया एनकाउंटर में ढेर
आज मायावती ने हैदराबाद एनकाउंटर के संबंध में मीडिया से कहा कि महिलाओं के खिलाफ काफी अपराध हो रहें हैं। यूपी व दिल्ली में महिला उत्पीड़न, बलात्कार व उनकों जिंदा जलाकर मारने की घटनाएं काफी दुखद है। मायावती ने यूपी के साथ ही दिल्ली पुलिस को भी नसीहत देते हुए आगे कहा कि ऐसे अपराध करने वालों को सरकारी मेहमान बनाकर आवभगत करने की जगह यूपी व दिल्ली पुलिस हैदराबाद पुलिस की तरह सख्त कानूनी कार्रवाई करे तो इन अपराधों पर काफी हद तक अंकुश लग सकता है।
यह भी पढ़ें- हैदराबाद के बाद UP में हैवानियत, गैंगरेप की शिकार युवती को जिंदा जलाया, केस की पैरवी के लिए उन्नाव में घर से निकली थी पीड़िता
कानून की जगह चल रहा अपराधियों का जंगलराज
इस दौरान बसपा सुप्रीमो ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कानून की जगह आपराधियों का जंगलराज चल रहा है। उन्होंने बिना किसी बीजेपी नेता का नाम लिए हुए कहा कि आपराधिक तत्वों को सरकारी संरक्षण प्राप्त है और उन्हें सरकारी मेहमान बनाकर आवभगत की जा रही है। यही वजहें हैं कि यूपी में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं।
यह भी पढ़ें- हैदराबाद एनकाउंटरर: BJP व कांग्रेस की महिला नेताओं ने उठाएं सवाल, कहीं ये बातें
योगी सरकार को भी रवैया बदलने की सख्त जरूरत
यूपी की पूर्व सीएम ने कल उन्नाव में गैंगरेप की शिकार युवती को जिंदा जलाने की घटना का जिक्र करते हुए आगे कहा कि इस तरह की घटनाओं से लगातार मानवता शर्मसार हो रही है, इसलिए हैदराबाद पुलिस की तरह यूपी पुलिस को कार्रवाई करना चाहिए। साथ ही योगी सरकार को भी रवैया बदलने की सख्त जरूरत है, नहीं तो अपराधियों का बोलबाला बना रहेगा और आम जनता व खासकर महिलाएं इनका शिकार होतीं रहेंगीं।