हैदराबाद में जहां हुई महिला डॉक्टर की गैंगरेप के बाद हत्या, पुलिस ने चारों आरोपितों को वहीं किया एनकाउंटर में ढेर

एनकाउंटर
घटनास्थंल पर मौजूद पुलिस व लोग।

आरयू वेब टीम। हैदराबाद में महिला डाॅक्टर के साथ हैवानियत करने वाले चारों आरोपित शुक्रवार को पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। तेलंगाना पुलिस के अनुसार आरोपितों को राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए ले जाया गया था,जहां आरोपितों ने पुलिस का असलहा छीनकर हिरासत से भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने उनपर गोलियां चला दीं। इस एनकाउंटर में चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

इस संबंध में शमशाबाद के डीसीपी प्रकाश रेड्डी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एनकाउंटर आज तड़के तीन बजे हुआ है। सभी आरोपितों को पुलिस रिमांड में रखा गया था। पुलिस चारों को उसी फ्लाईओवर के नीचे ले गई थी जहां उन्होंने पीड़िता को आग के हवाले किया था। यहां पर क्राइम सीन रिक्रिएट किया जा रहा था। इसी दौरान धुंध का फायदा उठाते हुए आरोपितों ने पुलिस से हथियार छीने और उनपर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। इन्हें रोकने के लिए पुलिस ने गोलियां चलाईं, जिसमें उनकी मौत हो गई। आरोपितों के पुलिस मुठभेड़ में ढेर होने की पुष्टि पुलिस आयुक्त ने की है।

यह भी पढ़ें- हैदराबाद के बाद UP में हैवानियत, गैंगरेप की शिकार युवती को जिंदा जलाया, केस की पैरवी के लिए उन्‍नाव में घर से निकली थी पीड़िता

सायबराबाद पुलिस आयुक्त वीसी सज्जनार ने कहा, ‘आरोपी आरिफ, नवीन, शिवा और चेन्ना केशावुलू शादनगर के चटनपल्ली में पुलिस मुठभेड़ में आज सुबह मारे गए। सभी की मौत सुबह तीन बजे से छह बजे के बीच हुई।

वहीं एनकाउंटर की खबर लगते ही डाॅक्टर के पिता ने कहा, ‘मेरी बेटी की मौत को दस दिन हो चुके हैं। मैं इसके लिए पुलिस और सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। अब मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी।’

यह भी पढ़ें- हैदराबाद गैंगरेप केस पर संसद में बोलीं जया बच्चन, ऐसा करने वालों की करनी चाहिए सार्वजनिक लिंचिंग

बता दें कि ये मामला 27-28 नवंबर की रात का है। चारों आरोपित जब थोंडुपली ओआरआर टोल प्लाजा पर शराब पी रहे थे तभी महिला डॉक्टर को वहां स्कूटर खड़ा करते देखा। तभी इन्होंने खौफनाक साजिश रच डाली। इन लोगों ने जानबूझकर महिला डॉक्टर की स्कूटी पंक्चर कर दी थी। इसके बाद मदद करने के बहाने उसे एक सुनसान जगह लेकर गए जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और हत्या कर दी। बाद में पेट्रोल डालकर शव को आग के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें- हैदराबाद गैंगरेप कांड के विरोध में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, प्रदेश अध्‍यक्ष ने योगी सरकार पर भी साधा निशाना