हैदराबाद के बाद UP में हैवानियत, गैंगरेप की शिकार युवती को जिंदा जलाया, केस की पैरवी के लिए उन्‍नाव में घर से निकली थी पीड़िता

गैंगरेप
पीड़िता का हाल जानने सिविल अस्पताल पहुंचें एडीजी जोन लखनऊ।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। हैदराबाद में महिला डॉक्‍टर के साथ गैंगरेप के बाद हत्‍या के मामले को लेकर अभी देशभर में लोगों का आक्रो‍श कम भी नहीं हुआ था कि गुरुवार को यूपी के उन्‍नाव में हुई कुछ इसी तरह की घटना से लोग सहम गए हैं। उन्‍नाव के बिहार थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली गैंगरेप का शिकार युवती पर हमला कर हैवानों ने उसे जिंदा जला दिया है।

घटना उस समय हुई जब युवती अपने साथ हुए गैंगरेप की सुनवाई के लिए रायबरेली जाने के लिए घर से निकली थी। फिलहाल बेहद गंभीर स्थिति में युवती को राजधानी लखनऊ के सिविल अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। जहां लगभग 90 प्रतिशत झुलसी युवती की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना को अंजाम देने वालों में से एक आरोपित कुछ समय पहले ही गैंगरेप के मामले में जेल से जमानत पर छूटा था।

यह भी पढ़ें- हैदराबाद गैंगरेप कांड के विरोध में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, प्रदेश अध्‍यक्ष ने योगी सरकार पर भी साधा निशाना

बताया जा रहा है कि उन्‍नाव के बिहार थाना क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी 23 वर्षीय युवती का कुछ महीना पहले बिहार के ही हिंदूखेड़ा गांव निवासी शिवम त्रिवेदी व शुभम त्रिवेदी ने अपहरण कर लिया था। जिसके बाद युवती को रायबरेली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया था।

इसी गैंगरेप का मुकदमा लालगंज थाने में शुभम त्रिवेदी व शिवम त्रिवेदी के नाम पंजीकृत है। युवती इसी मामले की पैरवी करने के लिए ट्रेन पकड़कर रायबरेली जाने के लिए आज तड़के घर से निकली थी। तभी बिहार थाना क्षेत्र के गौरा मोड़ के पास घात लगाकर अपने साथी हरिशंकर त्रिवेदी, उमेश वाजपेयी रामकिशोर त्रिवेदी के साथ बैठे गैंगरेप के आरोपित शिवम व शुभम ने उसपर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें- UP में 12 IPS अफसरों का तबादला, उन्नाव, हरदोई, जौनपुर व अंबेडकरनगर के बदले कप्‍तान

अस्‍पताल में भर्ती युवती के बयान के अनुसार पांचों ने मिलकर पहले उसके ऊपर लाठी-डंडे व चाकू से हमला किया। उसके चीखने-चिल्‍लाने पर हैवानों ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। वहीं चीख-पुकार सुन मौके पर ग्रामीणों को जुटता देख सभी भाग निकले।

संबंधित खबर- उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को जिंदा जलाने वालों पर सख्त कार्रवाई व सरकारी खर्च पर इलाज का CM योगी ने दिया निर्देश

जिसके बाद ग्रामीणों व परिजनों ने आनन-फानन में आग बुझाकर गंभीर रूप से झुलसी युवती को पास के अस्‍पताल पहुंचाया। जहां डॉक्‍टरों ने युवती की हालत को चिंताजनक बताते हुए राजधानी लखनऊ के सिविल अस्‍पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी रोष है।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: BJP विधायक पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली किशोरी की कार को ट्रक ने मारी टक्‍कर, मौसी-चाची की दर्दनाक मौत, पीड़िता व वकील की हालत गंभीर

एसपी उन्‍नाव विक्रांत वीर ने बताया कि युवती ने मार्च में दोनों आरोपितों को खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता के अनुसार उन्‍हीं दोनों ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसके साथ घटना की है। घटना के कुछ समय बाद ही पुलिस ने मामले में आरोपित तीन को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं दोपहर होने से पहले ही दो अन्‍य आरोपितों को भी पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस के अधि‍कारी पकड़े गए पांचों आरोपितों से पूछताछ में लगे हैं।

संबंधित खबर- अखिलेश ने उन्‍नाव कांड पर योगी सरकार से मांगा सामूहिक इस्‍तीफा

वहीं घटना की जानकारी होने पर सिविल अस्‍पताल पहुंचे एडीजी जोन लखनऊ एसएन सावंत ने पीड़िता का हाल जाना। साथ ही डॉक्‍टरों से भी पीड़िता का बेहतर उपचार करने को कहा।

संबंधित खबर- उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की हालत नाजुक, एयरलिफ्ट कर दिल्‍ली के सफदरगंज अस्‍पताल में कराय गया भर्ती

एडीजी ने बताया कि पीड़िता से घटना की जानकारी होने पर सिविल अस्‍पताल में उसके उपचार के लिए बेहतर व्‍यवस्‍था करवाई गयी थी। फिलहाल विशेषज्ञ डॉक्‍टरों की टीम युवती के उपचार में लगी है। पहले दो आरोपितों के खिलाफ रायबरेली के लालगंज थाने में पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया था, आज की घटना में भी दोनों आरोपित शामिल थे। मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

संबंधित खबर- उन्‍नाव: गैंगरेप पीड़िता को जिंदा जलाने पर प्रियंका ने कहा, गृह मंत्री व मुख्‍यमंत्री ने बोला साफ-साफ झूठ