आरयू ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार ने मंगलवार को चार जिलों के कप्तान सहित 12 आइपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। अशोक कुमार (तृतीय) जौनपुर के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। अब तक इस पद की जिम्मेदारी रवि शंकर छवि संभाल रहे थे। वहीं जौनपुर के पुलिस अधीक्षक रहे रवि शंकर को लखनऊ में वूमेन पावर लाइन में तैनाती दी गई है।
यह भी पढ़ें- 22 IPS अफसरों का तबादला, वाराणसी, फतेहपुर, महोबा समेत इन जिलों के बदले कप्तान, देखें लिस्ट
इसके अलावा आलोक प्रियदर्शी को अंबेडकरनगर की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि अमित कुमार (प्रथम) को जो कि अब तक वाराणसी में पुलिस अधीक्षक एसटीएफ के रूप में तैनात थे, उन्हें हरदोई में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती मिली है व विक्रांत वीर उन्नाव के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। विक्रांत वीर लखनऊ एसपीआरए के पद पर तैनात थे। वहीं एएसपी मुरादाबाद आदित्य लंगेह को एसपीआर लखनऊ के पद पर भेजा गया है।