यूपी में सात IPS अफसरों का तबादला, बदायूं, भदोही व गाजीपुर समेत चार जिलों के बदले कप्‍तान

आइपीएस अफसरों का तबादला

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में योगी सरकार ने चार जिलों के कप्‍तान समेत सात आइपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। बदायूं, भदोही व गाजीपुर समेत जहां चार जिलों को नए पुलिस कप्‍तान मिलें हैं। वहीं कुछ को फील्‍ड की तैनाती से हटाकर सरकार ने साइडलाइन में पोस्टिंग दी है। आज इस बारे में अपर मुख्‍य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्‍थी ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।

जिसके तहत डीआइजी रेलवे लखनऊ धर्मेंद्र सिंह को डीआइजी रूल्‍स एंड मैनुअल्‍स के पद पर भेज गया है। एसपी गाजीपुर के पद पर तैनात रहें डॉ. ओपी सिंह को अब वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं के पद पर भेजा गया है, जबकि यहां तैनात 2012 बैच के आइपीएस अफसर संकल्‍प शर्मा को कानपुर कमिश्‍नरेट के अंतर्गत पुलिस उपायुक्‍त की जिम्‍मेदारी दी गयी है।

यह भी पढ़ें- सुबह पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने की राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा, दिन में मुकदमा लिख पुलिस ने शाम को भेज दिया जेल, जानें आखिर क्या है मामला

वहीं कानपुर कमिश्‍नरेट में तैनात अपर पुलिस उपायुक्‍त अनिल कुमार को भदोही जिले का पुलिस कप्‍तान बनाया गया है। इसी प्रकार एसपी भदोही राम बदन सिंह को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर की जिम्‍मेदारी मिली है।

डीजीपी मुख्‍यालय में तैनात ए‍सपी अभिषेक वर्मा को औरैया जिले की कप्‍तानी दी गयी है। वहीं एसपी औरैया अर्पणा गौतम को अब साइडलाइन करते हुए डीजीपी मुख्‍यालय भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- एलडीए सचिव पवन गंगवार समेत 25 PCS अफसरों को IAS व 12 PPS अधिकारियों को IPS संवर्ग में मिली प्रोन्नति