महीने के पहले दिन जनता को मंहगाई का झटका, 43 रुपये से अधिक बढ़े कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर

आरयू वेब टीम। अक्टूबर महीने के पहले दिन ही जनता को मंहगाई का बड़ा झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 43.5 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल सिलेंडर बढ़कर 1,736.5 रुपये हो गया है। पहले दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर का दाम 1,693 रुपये था।

वहीं कोलकाता में भी कॉमर्शियल सिलेंडर का दाम 1,770.5 रुपये से बढ़कर 1,805.5 रुपये हो गया है। चेन्नई में कॉमर्शियल एलपीजी की कीमतें 1,831 रुपये से बढ़कर 1,867.5 रुपये हो गई हैं। मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1,685 रुपये के भाव पर मिल रहा है, हांलांकि कंपनियों ने घरेलू उपयोग होने वाली एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।

गौरतलब है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक सितंबर को घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी कर दी थी। देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 884.5 रुपये है। वहीं मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में रसोई गैस की कीमत क्रमश: 884.5 रुपये, 911 रुपये और 900.5 रुपये है।

यह भी पढ़ें- आम आदमी की जेब पर बढ़ा बोझ, आज से LPG सिलेंडर हुआ 25 रुपये और महंगा, कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में भी भारी उछाल

बता दें कि पिछले महीने 1 जुलाई को रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। उस दौरान सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी। दूसरी ओर कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 84.50 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। जुलाई में कीमतों में बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत 834.5 रुपये हो गई थी। मुंबई में भी कीमत 25.50 रुपये बढ़कर 834.5 रुपये हो गई थी। वहीं कोलकाता और चेन्नई में दाम बढ़कर क्रमश: 861 रुपये और 850.5 रुपये हो गया था।

यह भी पढ़ें- अनियंत्रित होकर पलटा LPG से भरा टैंकर, गैस रिसाव से मचा हड़कंप