अनियंत्रित होकर पलटा LPG से भरा टैंकर, गैस रिसाव से मचा हड़कंप

एलपीजी गैस से भरा टैंकर
फाइल फोटो।

आरयू संवाददाता, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक बड़ा होने से बच गया। सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के नादरगंज अमौसी रोड पर इंडियन गैस बॉटलिंग सेंटर जा रहा एलपीजी गैस से भरा टैंकर पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया और बिजली के पोल से जा टकराया। घटना के बाद कैप्सूल से गैस का रिसाव होने लगा, जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड इंस्पेक्टर ने टीम के साथ मिलकर स्थिति पर काबू पाया।

बताया जा रही है कि टैंकर अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराकर पलट गया। टैंकर पलटने के बाद पोल से  चिंगारी निकलती रहीं। चिंगारी निकलने की बिजली विभाग को सूचना दी, लेकिन काफी देर तक शटडाउन नहीं किया गया। बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था।

वहीं इंस्पेक्टर शिवराम यादव ने बताया कि भरा टैंकर अमौसी स्थित इंडियन गैस बॉटलिंग सेंटर ले जाया जा रहा था। तभी अचानक मोड़ आ जाने से असंतुलित होकर टैंकर पलट गया। पलटने से कैप्सूल से एलपीजी लीक होने लगी। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। घटना के संबंध में रेस्क्यू टीम और सेंटर के इंजीनियरों को जानकारी दी।

यह भी पढ़ें- कौशांबी में दर्दनाक सड़क हादसा, स्‍कॉर्पियों पर पलटा बालू लदा ट्रक, दूल्हे की बहन समेत आठ की मौत

कोई बड़ी घटना न हो इस पर नजर रखते हुए अमौसी नादरगंज रोड को बंद कर दिया गया। आसपास खुली फैक्ट्रियों को भी बंद कराया गया। फिलहाल मौके पहुंची बाटलिंग सेंटर की टीम ने काफी मशक्कत के बाद कैप्सूल से हो रहे गैस रिसाव को बंद करवाया। लोगों का कहना था कि मोड़ पर ब्रेकर न होने से आए दिन घटनाएं होती रहती हैं।

अनियंत्रित होकर पलटा एलपीजी टैंकर दो घंटे बीत जाने के बावजूद उठाया नहीं जा सका। काफी मशक्कत के बाद गैस रिसाव को बंद किया गया। नादरगंज औद्योगिक क्षेत्र और आसपास के इलाकों की एतिहात के तौर पर बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी गई।

यह भी पढ़ें- मथुरा से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की इनोवा को टैंकर ने मारी टक्‍कर, पति-पत्‍नी व बेटों समेत सात लोगों की दर्दनाक मौत