इंग्लैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, जानें किसे मिली जगह, कौन बाहर

वन-डे सीरीज
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 23 मार्च से होने जा रहा है, जिसके लिए चयन समिति ने भारत की वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को 18 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की। कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और टी-20 डेब्यू में अर्धशतक ठोकने वाले सूर्यकुमार यादव को पहली बार वन-डे टीम में जगह मिली है। सीरीज के तीनों मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाएंगे।

सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, क्रुणाल पांड्या और मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने गए। वनडे टीम में हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या को उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से चुना गया। इससे पहले क्रुणाल पांड्या भारत के लिए 18 टी-20 इंटरनेशनल में खेल चुके हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव को भी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने का इनाम मिला है।

हालांकि पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडीकल की अनदेखी की गई है। पृथ्वी शॉ ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 827 और पडीकल ने 737 रन बनाए थे। इसके अलावा भारतीय घरेलू सर्किट के अच्छे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को वनडे टीम में चुना गया है। प्रसिद्ध कृष्णा ने विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक की ओर से खेलते हुए सात मैचों में 22.2 की औसत से 14 विकेट लिए थे।

चयन समिति ने मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना है, जबकि ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का हिस्सा थे।

ये हैं इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा व शार्दुल ठाकुर।

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया कि ऐतिहासिक जीत, ब्रिस्बेन में पहली बार ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर अपने नाम की सीरीज