मोबाइल पर पत्‍नी से झगड़े के बाद ठाकुरगंज में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, साल भर पहले हुई थी शादी, कमरे से मिला सुसाइड नोट

पत्‍नी से झगड़े
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू संवाददाता, लखनऊ। ठाकुरगंज इलाके में पत्‍नी से मोबाइल पर झगड़ा करने के बाद 29 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवक की मात्र साल भर पहले ही शादी हुई थी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में रोना-पीटना मच गया। सूचना पाकर आज मौके पर पहुंची ठाकुरगंज पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

इंस्‍पेक्‍टर ठाकुरगंज के मुताबिक बरौरा हुसैनबाड़ी निवासी राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्‍तव का बेट अमित श्रीवास्‍तव प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था।  रोज की तरह कल रात भी अमित अपने कमरे में सोने गया था। आज तड़के राजेंद्र प्रसाद उसे जगाने पहुंचे तो काफी आवाज लगाने के बाद भी कमरे का दरवाजा नहीं खुला। जिसपर पिता ने खिड़की तोड़ी तो कमरे के अंदर का नजारा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी।

यह भी पढ़ें- संदिग्‍ध हाल में अपार्टमेंट से गिरकर पायलट के पत्‍नी की मौत, फटे थे कपड़े, डेढ़ माह पहले हुई थी लव मैरिज

कमरे में दुपट्टे के फंदे के सहारे पंखे से अमित की लाश लटक रही थी। यह देख परिजनों में कोहराम मच गया। इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

मामले की जांच कर रहे ठाकुरगंज के एसआइ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अमित की साल भर पहले ही मऊ निवासी युवती से शादी हुई थी। साथ रहने पर दोनों में झगड़ा होता था, जिसके बाद युवती अपने  मायके चली गयी और तलाक के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

यह भी पढ़ें- नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, छह लाइन के सुसाइड नोट में लिखा सॉरी मैं कायर हूं

कल रात अमित की उससे मोबाइल पर बात हो रही थी कि इसी बीच दोनों में तलाक के कागजात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद अमित काफी अपसेट था। बीती रात इसी अवसाद में उसने फांसी लगाकर जान दे दी।

सूचना पाकर आज सुबह पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे से एक सुसाइड नोट पुलिस को मिला। घटना के विवेचक के अनुसार सुसाइड नोट में अमित ने अपनी मां को अपना ख्‍याल रखने को कहा था, साथ ही लिखा था कि वह भी जहां रहेगा खुश रहेगा। इसके अलावा उसने आत्‍महत्‍या अपनी मर्जी से किए जाने की बात लिखी थी और पुलिस द्वारा किसी को परेशान नहीं किए जाने का भी अनुरोध किया है।

पुलिस शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही जहां आगे की जांच कर रही है। वहीं बुढ़ापे में जवान बेटा खोने के गम में मां-बाप समेत परिवार के अन्‍य सदस्‍यों का रो-रोकर बुरा हाल था। सिर्फ साल भर पहले हुई शादी उनके बेटे की मौत की वजह बनेगी इसका उन्‍हें यकीन नहीं हो रहा था।