पुलिस कमिश्‍नर लखनऊ की कमान संभाल बोले ध्रुवकांत ठाकुर, अपराध, भय व माफिया मुक्‍त समाज बनाने का इरादा, Social Media को भी माना चुनौती

ध्रुव कांत ठाकुर
प्रेसवार्ता के दौरान अपनी बात रखते ध्रुव कांत ठाकुर।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ के नवागत पुलिस कमिश्‍नर ध्रुव कांत ठाकुर ने बुधवार सुबह पदभार ग्रहण काने के बाद शाम को पत्रकारों से बात की। डीके ठाकुर ने योगी सरकार की मंशा के अनुरूप माफियाओं के खिलाफ चल रहे अभियान को जारी रखने की बात कहते हुए पत्रकारों को बताया कि वह अपराध मुक्‍त, भय मुक्‍त व माफिया मुक्‍त समाज बनाने का इरादा लेकर आए हैं।

साथ ही बदलते दौर में सोशल मीडिया को पुलिस के लिए नई चुनौती मानते हुए डीके ठाकुर ने इस पर काम करने की आवश्यकता जताई है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया बहुत व्यापक हो गई है। इससे जहां सहयोग मिलता है तो इसके दुष्परिणाम भी हैं इसलिए इसका बेहतर तरीके से उपयोग किया जाएगा। पुलिसिंग सुधारने में भी सोशल मीडिया का इस्‍तेमाल करेंगे।

मातहतों को मीडिया के माध्‍यम से स्‍पष्‍ट निर्देश देते हुए डीके ठाकुर ने कहा कि शहर में अपराध और अपराधियों के साथ ही भ्रष्ट और रिश्‍वतखोर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। महिलाओं और कमजोर वर्ग के लोगों के साथ होने वाले अपराधों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। महिला शक्ति की सरकार की संकल्पना पर प्रभावी तरीके से काम होगा।

यह भी पढ़ें- सुजीत पांडेय पर गिरी जहरीली शराब कांड की गाज, डीके ठाकुर ने संभाला पुलिस कमिश्‍नर लखनऊ का पदभार

साथ ही पुलिस कमिश्‍नर ने कहा वह साल 2012 में लखनऊ में तैनात रह चुके हैं, लेकिन अब 2020 में हालात काफी बदल चुके हैं। रेडिकलाइजेशन और सोशल मीडिया पुलिस के लिए नई चुनौती साबित हो रहा है। बीते कुछ समय से व्यक्ति विशेष या समूह राजनीतिक, सामाजिक अथवा धार्मिक महत्वाकांक्षाओं को अपनाने के लिए वर्तमान परिस्थितियों को नकारकर समाजिक विद्वेष अथवा विरोध की भावना पैदा करने लगे हैं। इससे निपटने के लिए काम करने की जरूरत है।

पीड़ितों की सुनवाई सुनिश्चित, फोन व सोशल मीडिया के जरिए जनता के संपर्क में रहेंगे अधिकारी

पुलिस आयुक्त ने कहा कि सबसे पहले वह पीड़ितों की समस्या की सुनवाई कराना सुनिश्चित कराएंगे। सभी अधिकारी फोन तथा सोशल मीडिया के माध्यमों से जनता और पीड़ितों के संपर्क में रहेंगे और उनकी फरियाद की सुनवाई करेंगे। अगर किसी मामले में मुकदमा दर्ज करने की जरूरत है, तो एफआइआर तत्काल लिखी जाएगी। विवेचना का समय से निस्तारण किया जाएगा। पक्षपातपूर्ण कार्रवाई नहीं होगी।

ध्रुव कांत ठाकुर

 

जिला प्रशासन के साथ मिलकर रोकेंगे शराब का अवैध कारोबार

पुलिस आयुक्त ने बंथरा कांड की पुनरावृत्ति रोकने के लिए अवैध शराब के कारोबार पर लगाम कसने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अवैध और कच्ची शराब का कारोबार अधिकतर ग्रामीण इलाकों में कुटीर उद्योग का रूप ले चुका है। सरकारी ठेके की शराब में भी मिलावट की जा रही है। दूसरे जिलों से भी शराब की तस्करी हो रही है। बंथरा में जो हुआ, वह खुद मौके पर जाकर इस बारे में पूरी जानकारी लेंगे। इसके अलावा जिला प्रशासन के साथ मिलकर इस अवैध कारोबार पर रोक लाएंगे।

अनसुलझी वारदातों और बंद फाइलों की समीक्षा होगी

डीके ठाकुर ने कहा कि जो वारदातें अनसुलझी हैं अथवा जिनकी फाइल बंद हो चुकी है, उनकी समीक्षा की जाएगी। पुलिस की जांच कहां उलझी है? विवेचना में क्या दिक्कत आ रही है? इसकी पड़ताल कराकर वारदातों का खुलासा सुनिश्चित किया जाएगा।