लखनऊ में व्‍यापार मंडल अध्‍यक्ष व पूर्व प्रधान की हत्‍या, सफारी से उतरते ही बदमाशों ने बरसाईं गोलियां

व्‍यापार मंडल अध्‍यक्ष
हत्या के बाद जांच करती पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रविवार शाम व्‍यापार मंडल अध्‍यक्ष व पूर्व प्रधान की सनसीखेज हत्‍या कर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। मोहनलालगंज के गौरा गांव में बदमाश व्‍यापार मंडल अध्‍यक्ष सुजीत पांडेय के सफारी से उतरते ही उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर बाइक से भाग निकले।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से सुजीत पांडेय को अस्‍पताल पहुंचाया। जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस की शुरूआती जांच में उसे घटनास्‍थल से आठ कारतूस के खोखे मिले है।

स्थानीय लोगों के अनुसार सुजीत पांडेय नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारी भी कर रहे थे। पुलिस संपत्ति विवाद, राजनैतिक वर्चस्व व अन्‍य बिंदुओं पर जांच कर रही है।

घटना को अंजाम देने के तरीके से अंदाजा लगाया जा रहा था कि हत्‍या भाड़े के शूटरों ने अंजाम दी है, हालांकि अभी घटना की वजह नहीं पता चल सकी है। घटना से जहां मृतकों के परिजनों में रोना-पीटना मचा है वहीं व्‍यापारियों में रोष व्‍याप्‍त है।

यह भी पढ़ें- कानपुर में घर से खेलने निकली बच्‍ची की निर्मम हत्‍या, लाश की हालत देख दहले लोग, नरबलि की आशंका

बताया जा रहा है कि इंद्रजीत खेड़ा गांव के पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान  पति सुजीत पांडेय मोहनलालगंज व्‍यापार मंडल के अध्‍यक्ष भी हैं। रोज की तरह आज शाम भी सुजीत गौरा स्थित अपने ईंट भट्ठे की देखभाल के लिए पहुंचे थे। गांव में पहले से ही घात लगाए बदमाशों ने सुजीत के सफारी से उतरते ही उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।

खुद का बचाव करते हुए सुजीत पांडेय ने भी अपने लाइसेंसी पिस्‍टल से उन पर गोलियां चलाईं, हालांकि बदमाश जहां उनकी गोली से बचकर भाग निकले, वहीं गोली लगने से सुजीत गिर पड़े। गोलियां चलने की आवाज सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हत्‍यारों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके।

इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची मोहनलालगंज पुलिस ने गांववालों की सहायता से सुजीत पांडेय को मेदांता अस्‍पताल पहुंचाया। हालांकि तब तक सुजीत की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ एयरपोर्ट पर फिर पकड़ा गया तस्‍कर, 26 लाख का सोना बरामद, तरीका जानकर उड़ जाएंगे होश

सनसनीखेज हत्‍या की जानकारी पाकर घटनास्‍थल पर जांच के लिए पहुंचे पुलिस कमिश्‍नर डीके ठाकुर ने बताया कि सुजीत पांडेय प्रतिदिन सुबह व शाम अपने भट्ठे पर जाते थे। आज शाम इसी दिनचार्य के तहत वह भट्ठे पर पहुंचे थे, तभी पहले से वहां घात लगाए बाइकसवार बदमाशों ने उन्‍हें गोली मार दी।

गांववालों ने पुलिस को बताया है कि सुजीत पांडेय ने भी बचाव में अपनी लाइसेंसी पिस्‍टल से फायरिंग की थी। पुलिस को मौके से नाइम एमएम व .32 बोर के चार-चार खोखे मिले हैं।

कमिश्‍नर के अनुसार शुरूआती जांच के आधार लग रहा है कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है। हत्‍यारों ने लूटपाट की कोशिश नहीं की है साथ वह सुजीत पांडेय की दिनचर्य से भी अच्‍छी तरह से वाकिफ थे। हालांकि पुलिस व्‍यापार मंडल अध्‍यक्ष के परिजनों से बात करने के साथ ही कई बिन्‍दुओं पर जांच कर रही है। घटना के खुलासे व हत्‍यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीमें भी लगाई गयीं हैं।