आशियाना में आभूषण व्‍यापारी के यहां लूट करने वाले बदमाश का पुलिस ने जारी किया स्‍केच, सुराग देने वाले को मिलेगा ईनाम, पहचान भी रहेगी गुप्त

बदमाश का स्‍केच
पुलिस द्वारा जारी लुटेरे का स्केच।

आरयू संवाददाता, लखनऊ। बीती आठ मार्च को आशियाना कोतवाली क्षेत्र में हुए सर्राफा कारोबारी की दुकान में दिनदहाड़े लूटपाट करने वाले बदमाशो में एक बदमाश का स्‍केच आशियाना पुलिस ने रविवार को जारी कर दिया है।

आशियाना इंस्‍पेक्‍टर परमहंस ने बदमाश का स्क्रैच जारी करते हुए बताया कि आशियाना क्षेत्र में ज्वैलरी के दुकान में घुसकर तीन बदमाशों ने लूटपाट कर लाखो रुपये कीमत के सोने चांदी लूटकर फरार हो गए थे। जिनकी करतूत दुकान में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गयी थी।

यह भी पढ़ें- जुगल किशोर शोरूम में हुई चोरी का पुलिस ने किया तीन दिन में खुलासा, पांच करोड़ का सोना, 50 लाख के बेशकीमती पत्‍थर व 70 लाख कैश बरामद, तीन गिरफ्तार

लुटेरों में एक बदमाश का फुटेज स्पष्ट हो सका है। जिसका स्क्रैच जारी किया गया है। बदमाश की पहचान बताने या पकड़वाने वाले का पहचान गोपनीय रखा जाएगा। उसे पुरस्कृत भी किया जाएगा।

वहीं लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री मनीष वर्मा उर्फ बन्नू भैया ने स्थानीय पुलिस से मुलाकात कर अपने पदाधिकारियों के आश्‍वासन के बाद बदमाश को पकड़वाने वाले को सर्राफा व्यापारियों द्वारा 25 हजार रुपये इनाम दिए जाने की घोषणा की है।

इन नंबरों पर दी जा सकती है सूचना

लखनऊ पुलिस कमिश्‍नरेट की ओर से जारी की गयी जानकारी के अनुसार लुटेरे की जानकारी एडीसीपी ईस्‍ट के मोबाइल नंबर 9454458038 के अलावा एसीपी कैंट के नंबर 9454405234 और इंस्‍पेक्‍टर आशियाना के नंबर 9454403841 पर भी दी जा सकती है। पुलिस लुटेरे के बारे में बताने वाले की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखने के साथ ही उसे ईनाम भी देगी।