कैंट में शार्टसर्किट से लगी दुकान में आग, खाक में मिला लाखों का पान मसाला, बीड़ी-सिगरेट

दुकान में आग
आग बुझाते फायर बिग्रेड के जवान।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। हजरतगंज के होटल लिवाना अग्निकांड का मामला अभी गर्म ही है कि लगातार लखनऊ के अलग-अलग हिस्‍सों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रहीं हैं। खास बात यह भी है कि लिवाना के अलावा अन्‍य जगाहों पर लगी आग की घटनाओं के पीछे शॉर्टसर्किट होने की वजह पता चली है। कोचिंग सेंटर के बाद आज कैंट कोतवाली क्षेत्र के गोला बाजार में एक बंद दुकान में आग लगने से अंदर रखा लाखों रुपये मूल्‍य का पान मसाला, बीड़ी-सिगरेट व अन्‍य सामान जलकर खाक हो गया।

बताया जा रहा है कि सदर निवासी विक्की यादव का घर से कुछ दूरी पर गोला बाजार में रामचंद्र पान भंडार के नाम से दुकान है। यहां पर विक्की गुटखा, बीड़ी-सिगरेट के अलाव कोल्‍ड ड्रिंक व अन्‍य संबंधित सामानों की होलसेल बिक्री करते हैं।

यह भी पढ़ें- हजरतगंज के होटल लिवाना में लगी भीषण आग में चार की मौत, आठ भर्ती, अफसरों की मनमानी-भ्रष्‍टाचार ने फिर निगली बेगुनाहों की जिंदगी

विक्की ने मीडिया को बताया रोज की तरह ही कल रात भी अपनी दुकान बंदकर घर चले गए थे। आज सुबह करीब साढ़े आठ दुकान से धुंआ व आग की लपटे निकलती देख आसपास के लोगों ने उन्‍हें इसकी सूचना दी। वह कुछ ही देर में दुकान पहुंचे और शाटर उठाया तो अंदर आग फैल चुकी थी।

यह भी पढ़ें- अब हजरतगंज के कोचिंग सेंटर में लगी आग, छात्रों को किया गया रेसक्यू

जानकारी लगने पर इस बीच फायर ब्रिगेड के जवान भी अपने वाहनों के साथ मौके पर पहुंच गए। लगभग एक घंटे की मेहनत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, हालांकि‍ तब तक अंदर रखा बिक्री का सारा सामान व फर्नीचर समेत सबकुछ जलकर नष्‍ट हो चुका था। विक्‍की के अनुसार आग से  उनको कई लाख का नुकसान हुआ है।

इंस्‍पेक्‍टर कैंट ने बताया आग शॉर्टसर्किट की वजह से लगी थी। सूचना मिलने पर कैंट पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे थे। एक घंटे में आग बुझा दी गयी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- करप्‍शन की बुनियाद पर खड़ा था आग लगते ही मौत के गैस चेंबर में तब्‍दील होने वाला होटल लिवाना, इंजीनियरों को दोषी मान LDA ने भेजी शासन को रिपेार्ट