अब हजरतगंज के कोचिंग सेंटर में लगी आग, छात्रों को किया गया रेसक्यू

कोचिंग में लगी आग
छात्रों को निकालने के लिए लगाई गई सीढ़ी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हजरतगंज क्षेत्र स्थित होटल लिवाना सूइट्स में हुए आग्निकांड में चार लोगों की दर्दनाक मौत के अगले ही दिन हजरतगंज की कोचिंग ग्रैविटी सेंटर में आग भड़क गई। ये कोचिंग सेंटर कैलाश कला अपार्टमेंट में चलती है। जिस समय हादसा हुआ दूसरी मंजिल पर क्लास चल रही थी आग और धूंआ फैलते ही भगदड़ मच गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस व दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह बच्चों को रेसक्यू कर बाहर निकालकर उनकी जान बचाई और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद बिल्डिंग को सील कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे बिजली के पैनल में धमाका हुआ और आग लग गई। आग लगते ही भगदड़ मच गई। बिल्डिंग की सीढ़ियां इतनी संकरी थी कि ज्यादातर बच्चे ऊपर ही फंस गए। कोचिंग में सौ से ज्यादा स्टूडेंट और स्टाफ मौजूद था। बच्चों ने घबराकर कोचिंग की खिड़कियों के कांच तोड़ दिए। पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया था। गनीमत रही कि समय रहते फायर ब्रिगेड पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जिस समय आग लगी उस समय वहां करीब सौ छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- इंडियन बैंक की हजरतगंज ब्रांच में लगी आग, मची अफरा-तफरी

ग्रैविटी कोचिंग सेंटर में आग की जानकारी पर लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर भी घटनास्थल पर पहुंचे। लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने बिल्डिंग का निरीक्षण करने के बाद कहा कि, बिल्डिंग में छोटे-छोटे कमरों में क्लास चल रही है। खिड़कियां और एमरजेंसी एक्जिट भी नहीं हैं। अग्निशमन के कोई इंतजाम नही किए गए हैं। साथ ही कहा कि बिल्डिंग का निर्माण कमर्शियल यूज के लिहाज से नहीं किया गया है। बिल्डिंग को सील किया जाएगा। इसके अलावा शहर में संचालित हो रहे सभी शैक्षिक संस्थानों की जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं जांच में सामने आया कि ग्रैविटी कोचिंग की ये ब्रांच इसी साल खोली गई है। अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर ये कोचिंग चल रही थी। यहां फायर सेफ्टी के अरेंजमेंट भी नहीं मिले हैं।

यह भी पढ़ें- हजरतगंज के होटल लिवाना में लगी भीषण आग में चार की मौत, आठ भर्ती, अफसरों की मनमानी-भ्रष्‍टाचार ने फिर निगली बेगुनाहों की जिंदगी